संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आबकारी निरीक्षक की कार्रवाई में अवैध शराब,लहन बरामद,मौके पर दो गिरफ्तार

चित्र
चार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,कबाड़ी व ईंट भठ्ठे की गहनता से की गई जांच* सुल्तानपुर/ मिलावटी व जहरीली शराब के कारोबारियों के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध भठ्ठियों व बरामद शराब और लहन नष्ट की गई। जिलाधिकारी सुल्तानपुर व आबकारी उपायुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (1)मय हमराही अंकित शर्मा,इरफान, राजीव शुक्ला के साथ ग्राम बल्लीपुर, अंगनाकोल, बसौडी, टाटिया नगर व कमनगढ़ में दबिश देकर 45ली.अवैध निर्मित शराब, 250 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण के साथ ही भठ्ठियों को नष्ट किया।आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र की अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दो कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की गई, तथ 4अभियोग पंजीकृत किए गए।आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने कहाकि अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले बख्शे नही जाएगें।उन्होने मौके पर मौजूद लोगो को जागरुक करते हुए कहाकि अवैध रूप से निर्मित शराब से होने वाले दुष्प...

सुल्तानपुर जनपद मे 50 मुख्यसेविका को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया

चित्र
सुलतानपुर।मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इन सभी मुख्य सेविकाओं का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया गया है। लखनऊ के लोकभवन सभागार में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि पूरी शुचिता के साथ नियुक्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि जब आप ईमानदारी से काम करेंगे और कठिन परिश्रम करेंगे तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसे में अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी है कि वो भी बिना किसी भेदभाव के काम करें और अपने कर्तव्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी में मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी मां यशोदा की तरह है। जिस तरह मां यशोदा ने बच्चों का पालन पोषण किया वैसे ही आपकी भी जिम्मेदारी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की देखरेख करें। याद रखें कि जब भी भगवान श्री कृष्ण का नाम आता है तो मां यशोदा का भी नाम आता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सु...

आगामी त्यौहारों एवं शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना मुसाफिरखाना पर उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना एवं थाना बाजारशुक्ल पर क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना द्वारा की गयी गोष्ठी ।

चित्र
आज दिनांक 26.08.2025 को पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारों एवं शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना व क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह द्वारा थाना मुसाफिरखाना व थाना बाजारशुक्ल पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने व पालन करने हेतु अपील की गयी । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना, थानाध्यक्ष बाजारशुक्ल व अन्य अधि0/ कर्म0 गण मौजूद रहे ।

वाहन एवं लाइसेंस धारकों के लिए अलर्ट।

चित्र
मोबाइल नंबर तुरंत करें अपडेट-अलका शुक्ला एआरटीओ। सुल्तानपुर। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वाहन एवं सारथी पोर्टल पर बड़ी संख्या में वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के मोबाइल नंबर या तो गलत दर्ज हैं या दर्ज ही नहीं हैं। इस कारण वैधानिक नोटिस, सेवा संबंधी अलर्ट व अन्य महत्वपूर्ण संदेश समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ अलका शुक्ला ने बताया कि सभी वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाइल नंबर की सत्यता जांच लें। जिनके नंबर पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं, वे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं। विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण भी उपलब्ध है।
*किसान की समस्याओं को अनदेखा कर रही है भाजपा : अभिषेक सिंह राणा* *खाद संकट को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन* सुल्तानपुर। जनपद में खाद संकट, कालाबाजारी और किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर घंटों विरोध-प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।ज्ञापन में किसानों को यूरिया-डीएपी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद की कालाबाजारी रोकने वाले दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई, किसानों को मुफ्त सिंचाई हेतु बिजली उपलब्ध कराने और शहर में विद्यालयों की छुट्टी के समय लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की गई।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। किसान समितियों पर सुबह से लाइन में लगे रहते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलती। उन्होंन...

सुल्तानपुर जनपद में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध :- जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी

चित्र
जिला कृषि अधिकारी सुल्तानपुर सदानंद चौधरी ने बताया कि धान की फसलों में टॉप ड्रेसिंग हेतु किसानों की यूरिया की बढ़ रही मॉग के दृष्टिगत किसान भाइयों को अवगत कराना है कि जनपद के 14 विकास खण्डों में कुल 959 निजी सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय खुदरा उर्वरक विकेता है। जनपद में यूरिया के आवंटित लक्ष्य 42519 मी०टन के सापेक्ष अभी तक कुल 39772 मै०टन का उठान किया गया है जो कि आवंटित लक्ष्य का 93 प्रतिशत हैं। जनपद में माह अगस्त तक के यूरिया वितरण के लक्ष्य 33516 मी०टन के विरूद्ध 119 प्रतिशत का उठान हुआ है। कृषकों द्वारा अद्यतन 35699 गी०टन यूरिया कय किया गया है कथ मात्रा माह अगस्त 2025 के आवंटित लक्ष्य से भी अधिक है। दिनांक 23.08.2025 को जनपद में 435 निजी विक्रेताओं के यहाँ 3302 मी०टन एवं 112 समितियों पर 698 गी०टन यूरिया उपलब्ध है। दिनांक 23.08.2025 को इण्डोरामा कंपनी की 1800 मै०टन यूरिया की 01 रैंक लग रही है, जिसमें 890 मी०टन निजी उर्वरक विक्रेताओं को एवं 910 मी०टन सहकारिता की समितियों पर भेजा जाना है। दिनांक 25 एवं 26 अगस्त तक इफको कंपनी की 01 रैक लग रही है, जिसकी आपूर्ति भी रैक प्वाइन्ट...

15 अगस्त ; आधी रात का वो शुभ मुहूर्त

चित्र
राज खन्ना की कलम से                     **** 20 फरवरी 1947 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एटली ने साफ कर दिया था कि जून 1948 तक भारत की सत्ता उत्तरदायी हाथों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन के पास इस काम के लिए सोलह महीनों का वक्त था। लेकिन वे बहुत जल्दी में थे। उन्होंने इस काम को लगभग साढ़े तीन महीने में ही निपटा 3 जून 1947 को भारत की आजादी की तारीख 15 अगस्त घोषित कर दी।        3 जून और 15 अगस्त के बीच बहुत थोड़ा सा फासला था। विभाजित भारत की सीमाएं तय होनी थीं। जिन्ना के डायरेक्ट एक्शन आह्वान के चलते 16 अगस्त 1946 से कलकत्ता से शुरू हुए सांप्रदायिक दंगे बिहार, यूनाइटेड प्रॉविंस (उत्तर प्रदेश) को चपेट में लेते हुए मार्च 1947 में पंजाब को अपनी लपटों में झुलसा रहे थे। अंग्रेज भागने की जल्दी में थे। उधर ऊपर से नीचे तक प्रशासन और पुलिस बल विभाजित और लुंज - पुंज था। विदेशी दासता से मुक्ति की खुशी थी लेकिन अशांति - असुरक्षा - अराजकता की आशंका लोगों को बेचैन किए हुए थी।  *** 15 अगस्त ...

बीएसएनएल को सरकार की दो टूक: सेवा सुधारो, टावर बिजली दुरुस्त करो

चित्र
  दूरसंचार मंत्री ने बीएसएनएल के चार सर्किलों को सेवा सुधारने, बिजली समस्या दूर करने और कारोबार बढ़ाने के निर्देश दिए. जानिए क्या है पूरा मामला बीएसएनएल को सरकार की दो टूक: सेवा सुधारो, टावर बिजली दुरुस्त करो सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल को केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं- सेवा की गुणवत्ता सुधारो, टावरों की बिजली समस्या दूर करो और कंपनी की मौजूदगी को मजबूती से बढ़ाओ. दूरसंचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सर्किलों के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए. सेवा गुणवत्ता पर सरकार की सख्ती मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल को सेवा की गुणवत्ता में सुधार लाना होगा ताकि ग्राहकों का भरोसा फिर से जीता जा सके. टावरों की बिजली समस्या को प्राथमिकता से हल करने की जरूरत है, जिससे नेटवर्क स्थिरता बनी रहे. कारोबार बढ़ाने के लिए लक्ष्य तय केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल को अगले वर्ष तक मोबाइल सेवा कारोबार में 50% वृद्धि का लक्ष्य दिया है. सभी सर्किल प्रमुखों को ‘फिक्स्ड लाइन’ व्यवसाय में 15-20% और उद्यम व्...

तिरंगा अभियान ने जगाई देश भक्ति की अलख

चित्र
महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में लागू करना सच्ची श्रद्धांजलि - रघुवंशी*  *भाजपाइयों ने महात्मा गांधी पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान* सुलतानपुर।तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में पार्टीजनों ने सुपर मार्केट स्थित स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क परिसर, प्रतिमा एवं उसके आस पास के स्थलों की साफ- सफाई की।इस दौरान भारत माता की जय व वन्देमातरम के उद्घोष के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा भाजपा हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से लोगों में देश भक्ति की अलख जगा रही हैं।उन्होंने कहा महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में लागू करना सच्ची श्रद्धांजलि हैं। नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।इस मौके पर जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, सहकारी बैंक डायरेक्टर किन्नू तिवारी,डॉ राम चरित पाण्डेय,अजय सिंह फौजी,रजनीश मिश्रा,रेनू सिंह, अनुज प्रताप सिंह,सौरभ पाण्डेय,राहुल भान मिश्रा,अरुण तिवारी,अफजल अंसारी, प्रद...

नौनिहालों ने बांधी बीएसए को राखी बीएसए ने बच्चों का मुंह मीठा कर दिया उपहार

चित्र
 प्रतिनिधिमंडल ने अंतर्जनपदीय शिक्षकों के एलपीसी न होने के कारण वेतनवृद्धि का मुद्दा उठाया।  सुलतानपुर। प्राथमिक विद्यालय करौंदिया के नौनिहालो ने बीएसए उपेन्द्र गुप्ता को राखी बांध कर रक्षाबंधन की बधाई दी। बीएसए ने सभी बच्चियों का मुंह मीठा कर उपहार भेंट किया। लंबे समय से तकनीकी कारणों से लंबित चयन वेतनमान की सूची निर्गत करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष मालती सिंह और लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में बीएसए उपेन्द्र गुप्ता से मिलकर आभार व्यक्त किया।एलपीसी न होने के कारण अंतर्जनपदीय शिक्षकों का जुलाई माह में लगने वाली वेतन वृद्धि पर बीएसए ने आश्वस्त किया की सर्विस बुक और एलपीसी ब्लॉक पर प्रेषित करा दी गई हैं वेतन वृद्धि अगले माह लग जाएगी। बीएसए ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर भवनों को चिन्हांकित कराते हुए उसमे किसी भी दशा में कक्षाओं का संचालन न हो इसकेलिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। संगठन ने अवगत कराया कि विगत वर्ष हुए एफ एल एन प्रशिक्षण की धनराशि कतिपय ब्लाकों की नही पहुंची थी। जिसपर बीएसए ने बताया कि...

अखिल भारतीय परशुराम एकता समिति के द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा

चित्र
अखिल भारतीय परशुराम एकता समिति के द्वारा मुख्यमंत्री का नाम सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को चंदन शर्मा के हत्यारों के गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर उपस्थित अखिल भारतीय परशुराम एकता समिति के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति मिश्र ने बताया कि जयसिंहपुर थाना क्षेत्र चंदन शर्मा की कार से कुचल कर हत्या के मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के पकड़ से बाहर आखिर क्यों है। कहीं इसमें पुलिस बड़ी मिलीभगत तो नहीं है।वहीं भारतीय परशुराम एकता समिति के प्रदेश संगठन मंत्री सौरभ मिश्र विनम्र ने पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कि है। उन्होंने पुलिस विभाग पर आरोप करते हुए जयसिंहपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने कि मांग कि है।पीड़ित सोनू तिवारी बरौला निवासी ने बताया कि उनके द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़ित को न्याय दिलाने के कर पोस्ट किया था। आरोपी के भाई के द्वारा उनके और ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी कि थी जिस प्रकरण में कूरेभार थाने में शिकायत दर्ज करने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदर्शन के दौरान शीतला प्...

दो वोटर आईडी कार्ड मामले में फंसे तेजस्वी यादव, पटना के थाने में शिकायत दर्ज; कार्रवाई की मांग

चित्र
आरके नगर निवासी वकील राजीव रंजन ने पुलिस को दी शिकायत में लिखा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाई जा रही है। इसमें तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा दो मतदाता पहचान पत्र बनवाए गए हैं। दोनों एक ही विधानसभा से जारी किया गया है दो वोटर आईडी कार्ड मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फंसते नजर आ रहे हैं। अब पटना के एक थाने में इस मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ दीघा थाने में शिकायत दी गई है। वकील राजीव रंजन ने दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। दीघा थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है।

दिब्यांगता के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु आवेदन

चित्र
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बातया कि जनपद मे दिव्यांग व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों / सेवायोजको को प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर 2025 को अन्तर्राष्ट्रीय "विश्व दिव्यांग दिवस" के अवसर पर निम्नलिखित क्षेत्रो में पुरस्कार प्रदान किये जायेगे। 01-दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार । 02-दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट अधिकारी या एजेन्सी के लिए सेवायोजको को राज्य स्तरीय पुरस्कार। 03-दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। 04-प्रेरणास्त्रोत्र हेतु राज्य स्तरीय पुरस्कार। 05-दिव्यांगजनों के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। 06-दिव्यांगजन हेतु "बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य" के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार। 07-दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाए...

राम वनगमन मार्ग व प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशांबी मार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के डीएम ने दिए निर्देश

चित्र
कौशाम्बी/ जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को एन.आई.सी.सभागार में राम वनगमन मार्ग, प्रयागराज एयरपोर्ट-कौशांबी मार्ग एवं पी.एम.जी.एस.वाई. के निर्माणाधीन सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की।   जिलाधिकारी ने राम वनगमन मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता से कहा कि एक सप्ताह में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए कार्यों में तेजी लाई जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टी.वी.एस. चौराहा के पास सर्विस रोड को तत्काल ठीक करा दिया जाय, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी न होने पाए। बैठक में अधिशासी अभियंता ने बताया कि तरनी से लेकर तिल्हापुर मोड़ तक विद्युत के कारण कार्य प्रभावित है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता से समन्वय कर मौके पर उपस्थित रहकर विद्युत की समस्या का निस्तारण कराए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराई जाय।