चार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत,कबाड़ी व ईंट भठ्ठे की गहनता से की गई जांच* सुल्तानपुर/ मिलावटी व जहरीली शराब के कारोबारियों के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई में अवैध भठ्ठियों व बरामद शराब और लहन नष्ट की गई। जिलाधिकारी सुल्तानपुर व आबकारी उपायुक्त अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार राजेश कुमार तिवारी जिला आबकारी अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में संजय कुमार मिश्रा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र (1)मय हमराही अंकित शर्मा,इरफान, राजीव शुक्ला के साथ ग्राम बल्लीपुर, अंगनाकोल, बसौडी, टाटिया नगर व कमनगढ़ में दबिश देकर 45ली.अवैध निर्मित शराब, 250 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण के साथ ही भठ्ठियों को नष्ट किया।आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र की अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में दो कारोबारियों की गिरफ्तारी भी की गई, तथ 4अभियोग पंजीकृत किए गए।आबकारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने कहाकि अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले बख्शे नही जाएगें।उन्होने मौके पर मौजूद लोगो को जागरुक करते हुए कहाकि अवैध रूप से निर्मित शराब से होने वाले दुष्प्रभाव से जान भी जा सकती है।आबकारी निरीक्षक ने लोगो से अपील करते हुए कहाकि यदि आपके आसपास कोई अवैध शराब का कारोबार कर रहा है तो आप सूचित करें,आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।साथ ही निरीक्षक संजय कुमार मिश्र ने क्षेत्र की कंपोजिट देशी दुकानों का निरीक्षण किया गया,दुकान पर संचित स्टांक का भौतिक सत्यापन किया गया।आसपास के आर ओ प्लांट, कबाड़ियों की दुकान और ईंट भठ्ठो की गहनता से चेकिंग की गई। ग्रामिणों को अवैध निर्मित मदिरा से होने वाले नुकसान व शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।