वाहन एवं लाइसेंस धारकों के लिए अलर्ट।
सुल्तानपुर। भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वाहन एवं सारथी पोर्टल पर बड़ी संख्या में वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों के मोबाइल नंबर या तो गलत दर्ज हैं या दर्ज ही नहीं हैं। इस कारण वैधानिक नोटिस, सेवा संबंधी अलर्ट व अन्य महत्वपूर्ण संदेश समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) डॉ अलका शुक्ला ने बताया कि सभी वाहन मालिकों और ड्राइविंग लाइसेंस धारकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने मोबाइल नंबर की सत्यता जांच लें। जिनके नंबर पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं, वे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in पर आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अपना नंबर अपडेट कर सकते हैं।
विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर आरसी और डीएल में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया का विस्तृत विवरण भी उपलब्ध है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें