सुल्तानपुर जनपद में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध :- जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी

जिला कृषि अधिकारी सुल्तानपुर सदानंद चौधरी ने बताया कि धान की फसलों में टॉप ड्रेसिंग हेतु किसानों की यूरिया की बढ़ रही मॉग के दृष्टिगत किसान भाइयों को अवगत कराना है कि जनपद के 14 विकास खण्डों में कुल 959 निजी सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय खुदरा उर्वरक विकेता है। जनपद में यूरिया के आवंटित लक्ष्य 42519 मी०टन के सापेक्ष अभी तक कुल 39772 मै०टन का उठान किया गया है जो कि आवंटित लक्ष्य का 93 प्रतिशत हैं। जनपद में माह अगस्त तक के यूरिया वितरण के लक्ष्य 33516 मी०टन के विरूद्ध 119 प्रतिशत का उठान हुआ है। कृषकों द्वारा अद्यतन 35699 गी०टन यूरिया कय किया गया है कथ मात्रा माह अगस्त 2025 के आवंटित लक्ष्य से भी अधिक है। दिनांक 23.08.2025 को जनपद में 435 निजी विक्रेताओं के यहाँ 3302 मी०टन एवं 112 समितियों पर 698 गी०टन यूरिया उपलब्ध है। दिनांक 23.08.2025 को इण्डोरामा कंपनी की 1800 मै०टन यूरिया की 01 रैंक लग रही है, जिसमें 890 मी०टन निजी उर्वरक विक्रेताओं को एवं 910 मी०टन सहकारिता की समितियों पर भेजा जाना है। दिनांक 25 एवं 26 अगस्त तक इफको कंपनी की 01 रैक लग रही है, जिसकी आपूर्ति भी रैक प्वाइन्ट से समस्त सहकारिता क्षेत्र की समितियों पर की जायेगी। किसान भाइयों से आग्रह है कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नही है, यूरिया की रैक लगातार आ रही है अतः अनुरोध है कि अनावश्यक अफवाहों पर ध्यान न दें किसान भाई अपनी जोत के अनुसार ही यूरिया कय करें, किसी भी दुकानदार के बहकावे में आकर कय वांछित यूरिया से अधिक की मात्रा पर अंगूठा न लगायें ताकि दुकानदारों की कालाबाजारी पर अंकुश लग सके। किसानों की माँग के अनुरूप सभी विकास खण्डों में यूरिया का पर्याप्त मात्रा में प्रेषण कराया जा रहा है। दिनांक 22 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी के निर्देशन में राजस्व विभाग, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग द्वारा सम्पूर्ण जनपद में उर्वरक विक्रेताओं / सहकारिता की समितियों का निरीक्षण किया गया तथा किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप यूरिया का वितरण कराया गया है, साथ ही अग्रहरी फर्टिलाइजर्स पारा के यहाँ टैगिंग पाये जाने पर उनका लाइसेन्स निलम्बित किया गया है, इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व) के निरीक्षण के दौरान आई०एफ०एफ०डी०सी० अल्देमऊनूरपुर कादीपुर अरविन्द सिंह के दुकान / फोन बन्द कर गायब होने के कारण एफ०एम०एस० आई०डी० में यूरिया के उपलब्ध स्टॉक 201.87 मी०टन का सत्यापन नही किया जा सका जिसके कारण इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। सतत निगारानी के दौरान कमियों पाये जाने पर अद्यतन जनपद में 10 लाइसेन्स निरस्त किये गये हैं तथा 13 दुकानदारों का लाइसेन्स निलम्बित किया गया है। जनपद में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में खरीफ सीजन में उक्त छापेमारी सतत जारी रहेगी। जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सचेत करना है कि आगामी रैक से मिलने वाली यूरिया का वितरण किसानों की जोत के अनुसार ही करें तथा यूरिया के साथ कोई भी अन्य उत्पाद जबरदस्ती टैग न करें, किसानों से यूरिया का बोरी पर अंकित मूल्य ही प्राप्त करें, अन्यथा शिकायत मिलनें पर लाइसेन्स निरस्त कराते हुये वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त कम में पुनः किसान भाइयों से अपील है कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें तथा किसी के भी बहकावे में आकर यूरिया की कमी मानकर डम्प न करें। कृपया यूरिया तभी कय करें जब उसकी आवश्यकता हो तथा उतनी ही मात्रा में कय करें जितनी मृदा परीक्षण रिपोर्ट के अनुसार संतुलित मात्रा में संस्तुत हो। अधिक रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करने से मृदा उर्वरता शक्ति में कमी आती है तथा मिट्टी कठोर होती है, सूक्ष्म पोषक तत्वों का संतुलन भी विगड़ता है तथा फसलों की उपज में उत्तरोत्तर कमी आती है। किसान भाइयों की उर्वरक सम्बन्धी समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाइन नम्बर 9473702495 एवं 6388975658 पूर्व से जारी है किसान भाई उक्त नम्बरों पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर तत्त्काल समाधान प्राप्त कर सकते हैं। जहाँ भी किसानो द्वारा समस्या से अवगत कराया जा रहा है, वहाँ तत्काल समस्या का समाधान कराया जा रहा है। सहकारिता क्षेत्र निजी क्षेत्र के व्यवसाई द्वारा उर्वरक होने के बाद भी यदि नही दिया जा रहा है अथवा निर्धारित मूल्य से अधिक लिया जा रहा हो या कहीं पर कालाबाजारी की जा रही हो तो उसकी तत्काल सूचना सहकारिता क्षेत्र की सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक को एवं निजी क्षेत्र की जिला कृषि अधिकारी अथवा उप कृषि निदेशक अथवा हेल्पलाइन नम्बर पर करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने