तिरंगा अभियान ने जगाई देश भक्ति की अलख

महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में लागू करना सच्ची श्रद्धांजलि - रघुवंशी* 

*भाजपाइयों ने महात्मा गांधी पार्क में चलाया स्वच्छता अभियान*

सुलतानपुर।तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को भाजपा नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में पार्टीजनों ने सुपर मार्केट स्थित स्वतंत्रता संग्राम के महानायक,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क परिसर, प्रतिमा एवं उसके आस पास के स्थलों की साफ- सफाई की।इस दौरान भारत माता की जय व वन्देमातरम के उद्घोष के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा भाजपा हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से लोगों में देश भक्ति की अलख जगा रही हैं।उन्होंने कहा महापुरुषों के आदर्शों को जीवन में लागू करना सच्ची श्रद्धांजलि हैं। नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।इस मौके पर जिला मंत्री आशीष सिंह रानू, सहकारी बैंक डायरेक्टर किन्नू तिवारी,डॉ राम चरित पाण्डेय,अजय सिंह फौजी,रजनीश मिश्रा,रेनू सिंह, अनुज प्रताप सिंह,सौरभ पाण्डेय,राहुल भान मिश्रा,अरुण तिवारी,अफजल अंसारी, प्रदीप मिश्रा,अशोक श्रीवास्तव, श्रीनेत पाण्डेय,अजय विक्रम सिंह,सतनाम सिंह,मोहित साहू,
 आदि मौजूद रहे।भाजपा ने धनपतगंज,कादीपुर,कटका लोहरामऊ, दूबेपुर समेत अन्य मण्डल में भी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों व महापुरुषों की प्रतिमा परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने