नौनिहालों ने बांधी बीएसए को राखी बीएसए ने बच्चों का मुंह मीठा कर दिया उपहार

 प्रतिनिधिमंडल ने अंतर्जनपदीय शिक्षकों के एलपीसी न होने के कारण वेतनवृद्धि का मुद्दा उठाया। 

सुलतानपुर। प्राथमिक विद्यालय करौंदिया के नौनिहालो ने बीएसए उपेन्द्र गुप्ता को राखी बांध कर रक्षाबंधन की बधाई दी। बीएसए ने सभी बच्चियों का मुंह मीठा कर उपहार भेंट किया। लंबे समय से तकनीकी कारणों से लंबित चयन वेतनमान की सूची निर्गत करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय उपाध्यक्ष मालती सिंह और लंभुआ अध्यक्ष रणवीर सिंह के नेतृत्व में बीएसए उपेन्द्र गुप्ता से मिलकर आभार व्यक्त किया।एलपीसी न होने के कारण अंतर्जनपदीय शिक्षकों का जुलाई माह में लगने वाली वेतन वृद्धि पर बीएसए ने आश्वस्त किया की सर्विस बुक और एलपीसी ब्लॉक पर प्रेषित करा दी गई हैं वेतन वृद्धि अगले माह लग जाएगी।

बीएसए ने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण जर्जर भवनों को चिन्हांकित कराते हुए उसमे किसी भी दशा में कक्षाओं का संचालन न हो इसकेलिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। संगठन ने अवगत कराया कि विगत वर्ष हुए एफ एल एन प्रशिक्षण की धनराशि कतिपय ब्लाकों की नही पहुंची थी। जिसपर बीएसए ने बताया कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा ने बैचवार प्रशिक्षण की धनराशि का भुगतान सुनिश्चित कराया जाएगा। 

निलंबन तथा एक दिन की वेतन कटौती के संबंध में महोदय ने अवगत कराया की संबंधित प्रकरण पर आख्या प्राप्त होते ही बहाली की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। अभिलेखों के सत्यापन पर बीएसए ने अवगत कराया की प्राप्त हुए प्रकरणों का निस्तारण कराया जा रहा है । प्रोन्नत वेतनमान के सम्बन्ध में कतिपय ब्लाकों से सूची अपडेट होकर नही मिली है प्राप्त होते ही आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। 

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालन कराने के लिए कूरेभार मंत्री वैभव भटनागर की तरफ से भारतीय तिरंगे का स्मृति चिन्ह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को भेंट किया गया। प्रतिनिधिमंडल में कूरेभार मंत्री वैभव भटनागर,कुड़वार अध्यक्ष के के सिंह,जयसिंहपुर अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह,बल्दीराय अध्यक्ष वेद प्रताप सिंह,राहुल राष्ट्रवादी, मनोज मौर्य,मो शमीम,राम भूल,अतरसेन यादव,अनुपम शुक्ला,प्रियांशी श्रीवास्तव,श्वेता सिंह, धनंजय कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

*लेखाधिकारी से मिल प्रतिनिधिमंडल ने दिया 6 सूत्रीय ज्ञापन*
सुलतानपुर। नवागत लेखाधिकारी राम बचन से मिल जुलाई माह का वेतन माह के प्रथम दिवस प्रेषित करने पर आभार व्यक्त किया गया। लेखाधिकारी महोदय ने आश्वस्त किया कि कार्यालय स्तर पर लंबित समस्त प्रकरणों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाएगा। अंतर्जनपदीय अध्यापकों की वेतन वृद्धि एलपीसी या सेवापुस्तिका के अभाव में न लग पाने के क्रम में दोनो ही अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस सम्बंध में निर्देश जारी किया जाएंगा। लेखाधिकारी ने अवगत कराया की जीवन बीमा की धनराशि प्राप्त हुई है जिसको अगले सप्ताह चेक के माध्यम से वितरित कराया जायेगा। सेवानिवृत्त शिक्षकों के पीपीओ प्राप्त नही हुए है लेखाधिकारी ने आश्वाशन दिया की विभागीय स्तर पर प्रयास करके शीघ्र ही पीपीओ जारी करवाया जाएगा। जीपीएफ पास बुक अद्यतन बनवाकर लेखापर्ची वितरित करने की मांग पर लेखाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी के सहयोग से यह कार्य संपन्न कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने