संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले अधि0/कर्म0गण को दी गयी विदाई ।

चित्र
अमेठी/आज दिनांक 31.07.2025 को जनपद अमेठी में नियुक्त उ0नि0 सोहनलाल, उ0नि0  सीताराम यादव, उ0नि0 नरेश पाल सिंह, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 अजय कुमार, मु0आ0चालक सर्वजीत विश्वकर्मा, ली0फा0मैन जैनुल आब्दीन एवं अनुचर राजकुमारी को उनकी अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति के उपरान्त पुलिस कार्यालय गौरीगंज में पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा उनको उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं उपहार देकर विदाई दी गई तथा आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई, साथ-साथ वर्तमान समय में चल रहे फोन कॉल अथवा ऑनलाइन साइबर ठगी जैसे- फर्जी ट्रेजरी अधिकारी बनकर अथवा पुलिस कार्यालय के कर्मचारी बनकर रिटायर्ड पुलिस अधि0/कर्म0गण को पेंशन प्रपत्र पूरा न होना कहकर व पेंशन रोकने की बात कहकर उनसे पूरी जानकारी व ओटीपी आदि पूछकर ठगी करने वालों से सावधान रहने व इस प्रकार के फोन कॉल पर कोई भी जानकारी न देने के बारे में जागरूक भी किया गया । जिससे किसी के साथ कोई साइबर ठगी न हो सके । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन श्री रा...

नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने संभाला कार्यभार

चित्र
नवागत मंडलायुक्त ने संभाला कार्यभार अयोध्या।नवागत मंडलायुक्त राजेश कुमार ने आज आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त के पद का कार्यभार विधिवत रूप से ग्रहण किया। इस दौरान जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, अपर आयुक्त प्रशासन अजय कान्त सैनी, मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे।राजेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2008 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं और पूर्व में सचिव गृह उ०प्र० शासन के पद पर कार्यरत थे। मंडलायुक्त ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात मंडलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों, संभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकताओं, विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण एवं रोजगारोन्मुखी योजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।मंडलायुक्त राजेश कुमार का आज प्रातः जनपद में आगमन हुआ जहां उन्होंने सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। तत्पश्चात कनक भवन पहुंच कर दर्शन पूजन किया और फिर श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पहुंच कर प्रभु श्री राम लला का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त...

बबिता तिवारी ने दिया शौकत अली को करारा जवाब, कांवड़ यात्रा पर सवाल आस्था का अपमान

चित्र
कांवड़ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि भगवान शिव के प्रति हमारी आस्था, भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। समुद्र मंथन के समय जब भगवान शिव ने संसार की रक्षा के लिए विष पिया, तो उनकी जलन शांत करने के लिए भक्तगण हर साल श्रावण मास में नदियों से जल लाकर उनका जलाभिषेक करते हैं। यह परंपरा हमारी संस्कृति और धर्म का अहम हिस्सा है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को शायद इन बातों की जानकारी नहीं या फिर वह जानबूझकर सनातन आस्था को निशाना बना रहे हैं। बिहार चुनाव में महागठबंधन से गठबंधन की कोशिशों में जब उनकी पार्टी को सीट नहीं मिली, तो अब वह सुर्खियों में रहने के लिए कांवड़ यात्रा जैसे मुद्दों पर विवाद खड़ा कर रहे हैं।  की जनता अब जान चुकी है कि किसकी राजनीति आस्था को बांटने की कोशिश कर रही है। कांवड़ यात्रा पर सवाल उठाना करोड़ों शिवभक्तों की भावनाओं का अपमान है। यह आस्था की नहीं, सस्ती राजनीति की चाल है, जिसे भारत का जनमानस कभी स्वीकार नहीं करेगा

चन्द्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी व नगर अध्यक्ष रीना जयसवाल ने माल्यार्पण किया

चित्र
  भारत देश के महान क्रांतिकारी और भारत माता की सेवा में अपना सब कुछ निछावर करने वाले चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य पर बस स्टेशन सुल्तानपुर स्थिति चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी नगर अध्यक्ष रीना जयसवाल ने माल्यार्पण किया और जिला अध्यक्ष ने कहकि वीरता और साहस के पर्याय थे चंद्रशेखर आजाद जी इनके त्याग और बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है देश की आजादी में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है इस अवसर पर पूर्ब जिला अध्यक्ष जगजीत सिंह,आलोक आर्य, विनोद पांडे संदीप सिंह, आशीष सिंह रानू, सौरभ पांडे, अनुज प्रताप सिंह, अजय सिंह फौजी, हिमांशु गुप्ता, रेनू सिंह,प्रीति प्रकाश, सुमन राव कोरी, कमला सिंह, प्रदीप मिश्रा,मोहित साहू, वीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे

पंचायतों में सरकार बनाने के लिए जुटे कार्यकर्ता - सुशील त्रिपाठी

चित्र
मेरे लिए कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि - सुशील त्रिपाठी भाजपा ने बैठक कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की शुरू की तैयारी 45 में से 70- 80 प्रतिशत वार्डों को जीतने का लक्ष्य किया तय*  सुलतानपुर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बुधवार को जिला कार्यालय पर जिला पदाधिकारीयों,मण्डल अध्यक्षों एवं पूर्व मण्डल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा गांव की सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता कमर कस कर तैयारी में जुट जाएं।कहा मेरे लिए सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है।जिला पंचायत के 45 वार्डों में से 70 से 80 प्रतिशत वार्डों को जीतने का लक्ष्य लेकर कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में जुटना है।उन्होंने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन द्वारा परिसीमन,मतदाता पुनरीक्षण आदि का काम शुरू होने जा रहा है।इस पर बारीकी से नजर रखते हुए काम करना है।उन्होंने कहा मण्डल, शक्तिकेन्द्र व बूथ स्तर पर कौन-कौन जिला पंचायत वार्ड होंगे इसकी भी सूची तैयार करनी है।पार्टी के मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी की 1-2 अगस्त को विधानसभा वाइज मण्डलों की बैठक आयोजित होंगी। विधानस...

ओपी राजभर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, बिना अनुमति स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे अरविंद

चित्र
यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद समेत 25 के खिलाफ आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। ये केस सपा सांसद राजीव राय की शिकायत पर मऊ रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत निरीक्षण करने में मामला दर्ज किया गया है। ओपी राजभर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, बिना अनुमति स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे अरविंद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर के खिलाफ मऊ रेलवे स्टेशन का अनाधिकृत निरीक्षण करने पर मामला दर्ज किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अरविंद समेत 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धाराओं में वाराणसी के रेलवे न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। इस मामले की शिकायत घोसी से सांसद राजीव राय ने की थी। रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की। आरपीएफ मऊ के निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि अरविंद राजभर और अन्य लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल 19 मार्च को अरविंद राजभर अपने समर्थकों और कुछ मीडियाकर्मियों के साथ मऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने...

सुल्तानपुर में हर ई-रिक्शा और कैब पर ड्राइवर का नाम और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य, वरना होगी कार्रवाई

चित्र
सुल्तानपुर में अब ई-रिक्शा और कैब पर ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर हिंदी में लिखना अनिवार्य होगा। एआरटीओ (प्रशासन) सुल्तानपुर अलका शुक्ला ने 10 दिन का समय दिया है जिसके बाद कार्रवाई होगी। महिला आयोग के आदेश पर यह कदम महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया है। ऑटो-रिक्शा में ड्राइवर का नाम न लिखा होने पर होगी कार्रवाई। एआरटीओ एआरटीओ (प्रशासन)अलका शुक्ला ने इस संबंध में 21.7.2025 को जारी आदेश में लिखा है कि जो भी वाहन स्वामी या ड्राइवर पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। नाम लिखवाने के लिए 10 दिन का समय दिया जा रहा है। नाम व नम्बर इस तरह से लिखा जाय जो आसानी से पढ़ा और देखा जा सके पहली अगस्त से यात्रियों को आवागमन कराने वाले वाहनों की निगरानी होगी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने 26 मई को आदेश दिया था कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए यात्री वाहनों में ड्राइवर का नाम व मोबाइल नंबर आदि लिखवाया जाए, ताकि दिन या रात्रि में आवागमन करने वाले सुरक्षित महसूस करें। 

लंभुआ में उप निबंधक कार्यालय का हुआ शिलान्यास: तहसील के पास बनेगा 228.95 लाख का भवन

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंभुआ में उप निबंधक कार्यालय का शिलान्यास किया। यह कार्यालय वर्तमान में चौकिया रोड पर किराए के मकान में चल रहा है। लम्भुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह ने शिलान्यास किया राधाकृष्ण मिश्र उप महानिरीक्षक निबंधन अयोध्या मण्डल-अयोध्या ने परिसर मे वृक्षारोपण किया और बातया कि उप निबंधन कार्यलय मे क्रय-विक्रय संबंधी कार्यों के लिए आने वाले लोगों के लिए मूल सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेय जल, शौचालय व बैठने की उचित व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाएगा  नए भवन का निर्माण तहसील मुख्यालय के पास होगा। इस भवन के निर्माण की लागत 228.95 लाख रुपये है। यह भवन जनवरी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। नया भवन बनने से लोगों को जमीन के क्रय-विक्रय संबंधी कार्यों में सुविधा होगी। वर्तमान में लंभुआ तहसील कस्बे से चौकिया रोड पर करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित है। इस दूरी के कारण लोगों को तहसील से उप निबंधक कार्यालय आने-जाने में परेशानी होती थी। इसी कारण लंबे समय से तहसील के पास उप निबंधक कार्यालय बनाने की...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण एवं निरीक्षण प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

चित्र
जिलाधिकारी ने नियमों के अनुपालन, त्वरित निस्तारण एवं सूचना बोर्ड लगाने के दिए निर्देश कानपुर नगर, 18 जुलाई 2025। जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में गर्भधारण एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम, 1994 के अंतर्गत समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी, कानपुर नगर की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिनियम के अंतर्गत नामित सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक में पंजीकरण, नवीनीकरण, स्थल परिवर्तन, चिकित्सक एवं मशीन जोड़े जाने से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया। नामित मजिस्ट्रेट तथा संबंधित चिकित्सकों की संयुक्त निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर प्रकरणवार विचार-विमर्श करते हुए विभिन्न आवेदनों में संस्तुति प्रदान की गई एवं कुछ प्रकरणों में नोटिस निर्गत किए जाने की कार्रवाई की गई। बैठक में नवीन पंजीकरण के कुल 12 आवेदन प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 8 को संस्तुति प्रदान की गई। नवीनीकरण के लिए प्राप्त 14 आवेदनों में से 11 को स्वीकृति दी गई तथा 3 पर नोटिस जारी किए गए। स्थल परिवर्तन के 2 आवेदनों में से 1 क...

पुस्तकें बनाती हैं व्यक्तित्व को सशक्त- विनोद सिंह

चित्र
केएनआई पुस्तकालय प्रभारी की पुस्तक का हुआ भव्य विमोचन सुलतानपुर। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के प्रबंधक एवं नगर विधायक तथा पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बुधवार को अपने आवास पर “पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञानः संगठन एवं प्रबंधन“ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक के.एन.आई. के पुस्तकालय प्रभारी डॉ. राजेश पांडेय द्वारा लिखी गई है। विमोचन के अवसर पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि पुस्तकें व्यक्ति के कृतित्व और व्यक्तित्व दोनों पर गहरा प्रभाव डालती हैं। यदि व्यक्ति अपने क्षेत्र से संबंधित पुस्तकों, पत्रिकाओं और अन्य अध्ययन सामग्री का समुचित उपयोग करे, तो उसका कार्य न केवल उत्कृष्ट होगा, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक बन जाएगा। इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. आलोक कुमार सिंह, उपप्राचार्य डॉ. शक्ति सिंह, मुख्य अनुशासक डॉ. सुधांशु सिंह सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ.पांडेय को शुभकामनाएं दीं और पुस्तक को पुस्तकालय विज्ञान के छात्रों और शोधार्थियों के लिए उपयोगी बताया।

जुलाई में स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग का चला विशेष अभियान (1जुलाई से 15 जुलाई तक) स्कूली वाहनों की होगी जाँच अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को ऐसे निजी वाहनों में स्कूल न भेजें, जो कि अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं

चित्र
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुलतानपुर अलका शुक्ला ने बातया कि परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 1165 इन्फ/2024-29इन्फ/2019 (01) दिनांक 24 जून 2025 के क्रम में जनपद में दिनांक 01.07.2025 से 15.07.2025 तक स्कूलों में संचालित वाहनों की पूर्णतः जांच एवं विशेष चेकिगं के निर्देश दिये गये है। उक्त के निर्देश के क्रम में कल दिनांक 01.07.2025 को यात्री/मालकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी, द्वारा जनपद सुलतानपुर के विभिन्न मार्गो पर स्कूली वाहनों विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी साथ ही साथ जनपद में संचालित सेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में जाकर समस्त स्कूली वाहनों की जांच की गयी और स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि वे स्कूल में संचालित समस्त वाहनों को प्रपत्र पूर्ण कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करे।