यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद समेत 25 के खिलाफ आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। ये केस सपा सांसद राजीव राय की शिकायत पर मऊ रेलवे स्टेशन पर अनाधिकृत निरीक्षण करने में मामला दर्ज किया गया है।
ओपी राजभर के बेटे के खिलाफ केस दर्ज, बिना अनुमति स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे अरविंद
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महासचिव अरविंद राजभर के खिलाफ मऊ रेलवे स्टेशन का अनाधिकृत निरीक्षण करने पर मामला दर्ज किया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अरविंद समेत 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम की धाराओं में वाराणसी के रेलवे न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।
इस मामले की शिकायत घोसी से सांसद राजीव राय ने की थी। रेलवे के अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई की। आरपीएफ मऊ के निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि अरविंद राजभर और अन्य लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल 19 मार्च को अरविंद राजभर अपने समर्थकों और कुछ मीडियाकर्मियों के साथ मऊ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने स्टेशन पर बिना किसी पूर्व अनुमति के निरीक्षण किया और प्लेटफॉर्म पर एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान रेलवे संचालन और कर्मचारियों के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हुआ और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
रेलवे के वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक (DRM) द्वारा सांसद राजीव राय को 17 जुलाई को भेजे गए पत्र में कहा गया कि उक्त गतिविधि के लिए ना तो स्टेशन अधीक्षक से अनुमति ली गई थी और ना ही किसी अन्य रेलवे अधिकारी को सूचित किया गया था। पत्र में स्पष्ट किया गया कि राजभर और उनके समर्थकों के खिलाफ रेल अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। सांसद राजीव राय ने कहा, “अरविंद राजभर ने खुद को ‘स्वयंभू रेल मंत्री’ समझते हुए स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण किया और कहा कि स्थानीय सांसद झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने बिना अनुमति के संवाददाता सम्मेलन कर रेलवे की व्यवस्था को बाधित किया।”
अरविंद राजभर की सफाई
इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अरविंद राजभर ने कहा, “मैं किसी परिचित को लेने स्टेशन गया था। उसी दौरान कुछ पत्रकारों ने स्टेशन की बदहाल स्थिति को लेकर सवाल किए, जिस पर मैंने सिर्फ इतना कहा कि यह स्टेशन 2003 से बदलाव के दौर में है। मैंने किसी तरह की आधिकारिक गतिविधि नहीं की थी।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सांसद राजीव राय ने पुरानी बातों को अनावश्यक रूप से उठाकर विवाद खड़ा किया।
घोसी सीट से चुनाव हार गए थे अरविंद
लोकसभा चुनाव 2024 में अरविंद राजभर ने घोसी से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राजीव राय से 1.62 लाख वोटों के भारी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। राजीव राय ने ही इस अनधिकृत निरीक्षण का मुद्दा उठाया था, जिसे रेल मंत्री तक पहुँचाया गया।
0 टिप्पणियाँ