सुल्तानपुर में अब ई-रिक्शा और कैब पर ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर हिंदी में लिखना अनिवार्य होगा। एआरटीओ (प्रशासन) सुल्तानपुर अलका शुक्ला ने 10 दिन का समय दिया है जिसके बाद कार्रवाई होगी। महिला आयोग के आदेश पर यह कदम महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।
ऑटो-रिक्शा में ड्राइवर का नाम न लिखा होने पर होगी कार्रवाई।
एआरटीओ एआरटीओ (प्रशासन)अलका शुक्ला ने इस संबंध में 21.7.2025 को जारी आदेश में लिखा है कि जो भी वाहन स्वामी या ड्राइवर पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। नाम लिखवाने के लिए 10 दिन का समय दिया जा रहा है। नाम व नम्बर इस तरह से लिखा जाय जो आसानी से पढ़ा और देखा जा सके पहली अगस्त से यात्रियों को आवागमन कराने वाले वाहनों की निगरानी होगी।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने 26 मई को आदेश दिया था कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए यात्री वाहनों में ड्राइवर का नाम व मोबाइल नंबर आदि लिखवाया जाए, ताकि दिन या रात्रि में आवागमन करने वाले सुरक्षित महसूस करें।
0 टिप्पणियाँ