Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जुलाई में स्कूल खुलते ही परिवहन विभाग का चला विशेष अभियान (1जुलाई से 15 जुलाई तक) स्कूली वाहनों की होगी जाँच अभिभावकों से अपील की गई है कि बच्चों को ऐसे निजी वाहनों में स्कूल न भेजें, जो कि अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुलतानपुर अलका शुक्ला ने बातया कि परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के पत्र संख्या 1165 इन्फ/2024-29इन्फ/2019 (01) दिनांक 24 जून 2025 के क्रम में जनपद में दिनांक 01.07.2025 से 15.07.2025 तक स्कूलों में संचालित वाहनों की पूर्णतः जांच एवं विशेष चेकिगं के निर्देश दिये गये है।
उक्त के निर्देश के क्रम में कल दिनांक 01.07.2025 को यात्री/मालकर अधिकारी शैलेन्द्र कुमार तिवारी, द्वारा जनपद सुलतानपुर के विभिन्न मार्गो पर स्कूली वाहनों विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें कुल 07 स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी साथ ही साथ जनपद में संचालित सेम्फोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में जाकर समस्त स्कूली वाहनों की जांच की गयी और स्कूल प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि वे स्कूल में संचालित समस्त वाहनों को प्रपत्र पूर्ण कराने के उपरान्त ही वाहन का संचालन करे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ