जिला समाज कल्याण अधिकारी सुलतानपुर अमित कुमार सिंह ने बताया कि दिनाँक 27.09.2025 को निदेशालय स्तर से आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग मे अवगत कराया गया है, कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 को छोड़कर) वित्तीय 2024-25 मे किन्ही कारणों यथा छात्रों का प्रवेश विलम्ब से होने, परीक्षाफल समय से जारी न होने, विद्यालयों/ संबंधित एफिलियेटिंग एजेंसी अथवा जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से मास्टर डाटा / फीस आदि लाक न होने या छात्रों के आवेदन पत्र अग्रसारण किन्ही स्तर पर लम्बित रहने के कारण छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित छात्रों हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 का छात्रवृत्ति का पोर्टल दिनांक 05 अक्टूबर, 2025 से पुनः खोला जा रहा है।
अतः उक्त विषयक सूचित किया जाता है, कि जनपद के 2024-25 में छात्रवृत्ति से वंचित उपरोक्त श्रेणी में आने वाले छात्र/छात्राऐं समय से आवेदन करना (यदि आवेदन तत्समय न किया गया हो तो) सुनिश्चत करेंगे, साथ ही समस्त संबंधित विद्यालयों / संबंधित एफिलियेटिंग एजेंसी अपने स्तर पर की जाने वाली की जाने वाली समस्त कार्यवाहियां समयान्तर्गत पूर्ण करेंगी।