उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंभुआ में उप निबंधक कार्यालय का शिलान्यास किया। यह कार्यालय वर्तमान में चौकिया रोड पर किराए के मकान में चल रहा है। लम्भुआ ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह ने शिलान्यास किया राधाकृष्ण मिश्र उप महानिरीक्षक निबंधन अयोध्या मण्डल-अयोध्या ने परिसर मे वृक्षारोपण किया और बातया कि उप निबंधन कार्यलय मे क्रय-विक्रय संबंधी कार्यों के लिए आने वाले लोगों के लिए मूल सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेय जल, शौचालय व बैठने की उचित व्यवस्था का उचित प्रबंध किया जाएगा
नए भवन का निर्माण तहसील मुख्यालय के पास होगा। इस भवन के निर्माण की लागत 228.95 लाख रुपये है। यह भवन जनवरी 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। नया भवन बनने से लोगों को जमीन के क्रय-विक्रय संबंधी कार्यों में सुविधा होगी।
वर्तमान में लंभुआ तहसील कस्बे से चौकिया रोड पर करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित है। इस दूरी के कारण लोगों को तहसील से उप निबंधक कार्यालय आने-जाने में परेशानी होती थी। इसी कारण लंबे समय से तहसील के पास उप निबंधक कार्यालय बनाने की मांग की जा रही थी। इस अवसर इस अवसर पर धर्मेन्द्र कुमार चौधरी सहायक महानिरीक्षक सुल्तानपुर,धीरेन्द्र राय उप निबंधक लंभुआ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य लोग उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ