संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जाने कब आयेगी पीएम किसान की 18वीं किस्त : देश के करोड़ों क‍िसानों को म‍िलेगा पीएम किसान का तोहफा

चित्र
5 अक्‍टूबर को क‍िसानों के खाते में ट्रांसफर होगा पैसा सरकार की तरफ से देशभर के 9 करोड़ क‍िसानों के बैंक अकाउंट में नवरात्र‍ि के दौरान 2000 रुपये ट्रांसफर क‍िये जाएंगे. सरकार की तरफ से पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 18वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर द‍िया गया है।

मंडल स्तरीय टी.एल.एम. प्रतियोगिता में केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की चार अध्यापिकाओं ने बनाया अपना प्रथम स्थान

चित्र
राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर आयोजित किए गए मंडल स्तरीय टी.एल.एम. प्रतियोगिता में जनपद सुल्तानपुर के शिक्षकों ने अपना एक उचित स्थान हासिल किया है। ज्ञात हो कि जनपद स्तर पर जिन 10 शिक्षकों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था उन्होंने मंडल स्तर पर उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जिसमें पीएम श्री केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुल्तानपुर की हिंदी प्रवक्ता डॉ दीपा द्विवेदी ने हिंदी विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं भौतिक विज्ञान में शैलेंद्र चतुर्वेदी, जीव विज्ञान में ज्योति मिश्रा तथा भूगोल में पुष्पलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री योगेंद्र कुमार सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल द्वारा किया गया तथा समापन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या की प्रधानाचार्या श्रीमती कुसुमलता, उप प्रधानाचार्य तथा कार्यक्रम के नोडल डॉ बसंत कुमार एवं जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षकों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के नोडल द्वारा बताया गया कि मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त शिक...

वाहन चालकों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण... टोल की रसीद की कीमत को समझें और उसका उपयोग करें

चित्र
  टोल बूथ पर मिली इस रसीद में क्या छिपा है और इसे सुरक्षित क्यों रखा जाए?   इसके अतिरिक्त लाभ क्या हैं?" आईए आज जानते हैं।   1. यदि टोल रोड पर यात्रा करते समय आपकी कार अचानक रुक जाती है तो आपकी कार को टो करने के लिए टोल कंपनी जिम्मेदार होती है।   2. अगर एक्सप्रेस हाईवे पर आपकी कार का पेट्रोल या बैटरी खत्म हो जाती है तो आपकी कार को बदलने और पेट्रोल और बाहरी चार्जिंग प्रदान करने के लिए टोल संग्रह कंपनी जिम्मेदार है। आपको फोन करना चाहिए। दस मिनट में मदद मिलेगी और 5 से 10 लीटर पेट्रोल फ्री मिलेगा। अगर कार पंचर हो जाए तो भी आप इस नंबर पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं।   3. यहां तक कि अगर आपकी कार दुर्घटना में शामिल है तो आपको या आपके साथ आने वाले किसी व्यक्ति को पहले टोल रसीद पर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करना चाहिए।   4. यदि कार में यात्रा करते समय अचानक किसी की तबीयत खराब हो जाती है तो उस व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाने की आवश्यकता हो सकती है। से समय में यह टोल कंपनियों की जिम्मेदारी है कि आप तक एंबुलेंस पहुचे 

डीएम ने निरीक्षण में अनुपस्थित अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश

चित्र
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड-कड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय-दौलतपुर कसार, कम्पोजिट विद्यालय सुलतानपुर कसार, अलीपुरजीता एवं बारा हवेली का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिलाधिकारी ने झोपड़ी झुग्गी में निवास करने वाले व्यक्तियों से वार्ता कर उन्हें अपने बच्चों का विद्यालय में दाखिला कराने लिए कहा कौशाम्बी/जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सोमवार को विकास खण्ड-कड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय-दौलतपुर कसार, कम्पोजिट विद्यालय सुलतानपुर कसार, कम्पोजिट विद्यालय अलीपुरजीता एवं कम्पोजिट विद्यालय बारा हवेली का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।        जिलाधिकारी ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, अध्यापकों की उपस्थिति, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा।   दौलतपुर कसार के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत इ0प्रा0अ0-श्री राज कुमार प्रसाद, स0अ0 श्री अजीत सिंह एवं शि0मि0 शिवनाज अनुपस्थित पाये गयें। जबकि स0अ0 श्री भूपेन्द्र कुमार स0अ0 उपस्थित पाये गयें व स0अ0 श...

जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन/जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए कराया गया निस्तारण।

चित्र
सुलतानपुर 23 सितम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनता दर्शन/ जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत- ग्राम रामदासपुर परगना बरौसा, तहसील सदर में आवास आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं वहां उपस्थित होकर उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ प्रकरण को निस्तारित कराया गया। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों के आवास आवंटित भूमि का चिन्हांकन कर उन्हें तत्काल कब्जा दिलाया जाय, अब किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रकरण में कई लाभार्थियों के एक साथ शिकायत करने पर इसे तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारित कराया गया।    उक्त प्रकरण के संयुक्त शिकायतकर्ता- महेन्द्र पुत्र राम आसरे, बखेड़ू पुत्र राधेश्याम, देवनरायन पुत्र झिंगुरी, प्रभावती पत्नी रामलखन, राधेश्याम पुत्र देवी प्रसाद, ग्राम रामदासपुर परगना बरौसा, तहसील सदर के निवासी थे। उक्त सभी लाभार्थियों के आवास आवंटित भूमि की पैमाइश कर सीमांकन किया गया तथा प्रकरण को निस्त...

सामने बैठे थे DM-SP, ब्लैक चश्मे में पहुंच गया फर्जी लेखपाल, 10 मिनट में खुल गई पोल हो गया गिरफ्तार

चित्र
उत्तर प्रदेश के हरदोई की एक तहसील में शख्स ने खुद को लेखपाल बताया और 300 रुपयों के नाम पर फर्जी रिपोर्ट लगा रहा था. शख्स रंगीन चश्मा लगाए हुआ था. जब पब्लिक को इसका एहसास हुआ तो उसे पकड़कर जिलाधिकारी के पास ले गए. हरदोई में फर्जी लेखपाल उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में तहसील दिवस आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में यहां पर पैसा लेकर जाति प्रमाण पत्र में फर्जी रिपोर्ट लगा रहे फर्जी नटवरलाल लेखपाल को पब्लिक ने पकड़ कर जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया है. तहसील दिवस के मौके पर ब्लैक चश्मा लगाकर फर्जीवाड़ा कर रहे फर्जी नटवरलाल लेखपाल को देखकर जिलाधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए थे.जिलाधिकारी ने तत्काल कोतवाल को बुलाकर फर्जी नटवरलाल लेखपाल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद में उस पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ हरदोई के तहसील सदर में प्राइवेट दलालों फर्जी लेखपालों का बोलबाला है, जो पैसा लेकर किसी भी तरह की रिपोर्ट लगाने का दावा करते हैं. फर्जी लेखपाल को पकड़कर डीए...

बिना टिकट यात्री सावधान पुलिस हों या पब्लिक ... ट्रेन में बिना टिकट सफर किया तो खैर नहीं, त्‍योहारों पर क्‍या है रेलवे का तैयार हो रहा मेगाप्‍लान?

चित्र
भारतीय रेल मंत्रालय ने त्योहारों के समय बिना टिकट यात्रा करने वालो पर नजर रखने के लिए विशेष टिकट जांच अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। यह अभियान एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे अधिनियम 1989 के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। रेल मंत्रालय बिना टिकट यात्रा करने वालों पर कसने जा रहा है शिकंजा बिना टिकट यात्रियों पर नजर रखने के लिए जांच अभियान शुरू करने का निर्णय एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगा अभियान  रेल मंत्रालय बिना टिकट यात्रा करने वालों पर शिकंजा कसने जा रहा है। इसके लिए त्योहारों के मौसम में खास चेकिंग अभियान चलेगा। पुलिसकर्मियों सहित बिना टिकट यात्रियों पर नजर रखने के लिए एक विशेष टिकट जांच अभियान शुरू करने का फैसला लिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेल मंत्रालय ने इस बारे में 20 सितंबर को 17 जोन के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है। त्योहारों के समय बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या बहुत बढ़ जाती है। मंत्रालय ने पत्र में बिना टिकट और अनधिकृत यात्रियों के खिलाफ एक अक्टूबर से ...

सुल्तानपुर : मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मुड़हा के क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) अवधेश सिंह की हत्या करने वाले सभी अभियुक्त हुए गिरफ्तार

चित्र
पुलिस टीम द्वारा हत्या के 06 अभियुक्तगण को बरामद आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर की रोकथाम जुर्म, वांछित वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर  के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 21.09.2024 समय 21.00 बजे पर थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा टीम गठित कर मु0अ0सं0 239/2024 धारा 191(2) /191(3)/115(2) /117(2)/109/352/ 351(2)/351 (3)/190/ 103(1) BNS भा०न्याय संहिता थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर से संबंधित अभियुक्तगण 1.विपिन सिंह पुत्र इन्द्रसेन सिंह 2.रिशू सिंह उर्फ हिमांशु सिंह पुत्र गुरूबक्श सिंह 3. प्रिन्स सिंह पुत्र गुरुबक्श सिंह 4. रिषभ सिंह उर्फ लक्की पुत्र अमरबहादुर सिंह 5.अमन सिंह पुत्र सुशील कुमार सिंह नि० गण ग्राम मुडहा थाना मोतिगरपुर जनपद सुलतानपुर व 6.अर्जुन सिंह उर्फ अतुल सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निग्राम घूरीपुर थाना कादीपुर जनपद को "छिदवारी मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा(० न्याया...

उत्तर प्रदेश मे फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना प्रारम्भ

उत्तर प्रदेश में अध्यासित परिवारों हेतु फैमिली आई०डी०-एक परिवार एक पहचान योजना प्रारम्भ की गयी है। परिवारो की एक विशिष्ट पहचान हेतु फैमिली आई०डी० सृजित की जा रही है। प्रदेश में राशन कार्ड धारक परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आई०डी० है तथा ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नही है उनके फैमिली आई०डी० कार्ड पोर्टल https://familyid.up.gov.in के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की गयी है। भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु फैमिली आई०डी० से सहूलियत होगी। फैमिली आई०डी० से विभिन्न योजनाओं को लिंक/मैप किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य छुटे हुए पात्र लाभार्थियों की पहचान कर कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित करना है। जो परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं वे भी स्वेच्छा से फैमिली आई०डी० प्राप्त कर सकते हैं। आवेदक परिवार का कोई वयस्क सदस्य जो फैमिली आई०डी० हेतु स्वयं एवं परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, जिसका सत्यापन शहरी क्षेत्र में सम्बन्धित उप-जिलाधिकारी लेखपाल के माध्यम से एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे सम्बन...

आगामी त्यौहारों की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 19 सितम्बर/ मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 सितम्बर, 2024 को आहूत वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में दिये गये निर्देशों का अनुपालन व आगामी त्यौहार- दुर्गापूजा, दशहरा की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बल्दीराय गामिनी सिंगला सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों जैसे- प्रभावी जनसुनवाई, आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण, मा0 जनप्रतिनिधियों से निरन्तर संवाद, लॉ एण्ड आर्डर, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, यातायात, महिला सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को अनुपालन हेतु सख्त निर्देश दिये गये।  जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का सभी अधिकारी अनुपालन करें तथ...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं /विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 18 सितम्बर/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के नए सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा/विकास कार्यों की समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी।          उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि कार्यदायी संस्था कराये जा निर्माणाधीन कार्यों का नियमित अन्तराल निरीक्षण करते रहे व निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी निर्माण कार्य में कार्यदायी संस्था द्वारा कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को जॉचनें परखने हेतु एक तकनीकी नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य विकास अधिकारी समन्वय स्थापित कर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर ली जाय।    उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि कार्य में प्रगति लाते हुए कार्य समय पर गुणवत्तापूर्ण करना सुनिश...

सोशल मीडिया पर हीरो-ड्यूटी में जीरो , हिमाचल की चर्चित HAS अफसर ओशीन शर्मा को नोटिस मिला

चित्र
  हिमाचल प्रदेश की चर्चित महिला अफसर ओशीन शर्मा को नोटिस मिला है. सोशल मीडिया पर लगातार वह वीडियो बनाती रहती हैं और उन्हें लाखों के व्यूज आते हैं. लेकिन उनकी तहसील में कई काम पैंडिंग है. ओशीन के फेसबुक पर 2 लाख 95 हजार फोलोअर्स हैं. मंडी. हिमाचल प्रदेश की चर्चित एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा को नोटिस मिला है. सोशल मीडिया पर हीरो की भूमिका निभाने वाली एचएएस अधिकारी ओशीन शेर्मा अपनी ड्यूटी के मामले में जीरो साबित हुई हैं. यही कारण है कि उन्हें एसडीएम धर्मपुर ने नोटिस जारी किया है और यह पूछा है कि प्रशासनिक और जनहित से जुड़े कार्यों में देरी क्यों की जा रही है. दरअसल, मंडी जिले के धर्मपुर के संधोल में तहसीलदार के पद पर कार्यरत एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह लोगों को सोशल मीडिया पर परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित जानकारी भी देती हैं और अपने व्यूज या फॉलोअर बढ़ जाने पर उसकी खुशी को भी सांझा करती हैं. बांग्लादेश से लेकर आरक्षण तक उन्होंने वीडियो बनाए और उन पर लाखों के व्यूज हैं.ओशीन महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का प्रयास भी...

अतीक के बेटे अली पर भी लगेगा गैंगस्‍टर, अपने मौसा से रंगदारी मांगने पहुंचा था, पुलिस तैयार कर रही गैंगचार्ट

चित्र
अतीक के रिश्‍तेदार जीशान उर्फ जानू की ओर से लिखाए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस अली अहमद के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि अली अहमद ने 10 साथियों के साथ आकर जेसीबी से उसकी बाउंड्री ढहा दी थी।               अतीक के बेटे अली पर भी लगेगा गैंगस्‍टर, अपने मौसा से रंगदारी मांगने पहुंचा था, पुलिस तैयार कर रही गैंगचार्ट अतीक के रिश्‍तेदार जीशान उर्फ जानू की ओर से लिखाए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस अली अहमद के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि अली अहमद ने 10 साथियों के साथ आकर जेसीबी से उसकी बाउंड्री ढहा दी थी। अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर भी अब गैंगस्‍टर एक्‍ट लगेगा वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, करैली पुलिस ने इस पर रिपोर्ट भेजी है इसके अनुसार, अली और उसके 10 साथी गिरोह में वारदात करते हैं अतीक के बेटे अली पर भी लगेगा गैंगस्‍टर, अपने मौसा से रंगदारी मांगने पहुंचा था, पुलिस तैयार कर रही गैंगचार्ट  प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर भी अब गैंगस्‍टर एक्‍ट लगेगा। इस समय वह उत्‍तर प्रदेश की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। करैली...

हनी मिशन के तहत जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा शहद उत्पादकों को वितरित किया जायेगा हनी बाक्स।

सुलतानपुर 11 सितम्बर/जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. यादव ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग तथा ग्रामोद्योग बोर्ड टूल किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत अब हनी बाक्स भी वितरित किया जायेगा। माडल प्रोजेक्ट के रूप में 05 हनी बाक्स का वितरण उत्कृष्ठ मधुमक्खी पालक को जनपद में किया जायेगा। उक्त हनी बाक्स लाभार्थी को 05 दिवसीय प्रशिक्षण भी विभाग द्वारा प्रदान किया जायेगा, जिसे गुणवत्ता पूर्ण शहद उत्पादन हो सके।   उन्होंने बताया कि स्वरोजगार में रूचि रखने वाले 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। अधिकारी जानकारी के लिये कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, कला भवन निकट डीएम आवास सुलतानपुर एवं कार्यालय के दूरभाष नं0-9580503162 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

वरासत, नामांतरण, पैमाइश, जैसे मामले कतई लंबित न रहें, अभियान चलाकर तत्काल कराएं समाधान: मुख्यमंत्री

चित्र
अवैध कब्जा स्वीकार नहीं, कब्जा हटाएं तो कब्जेदार के खिलाफ एफआईआर भी लिखाई जाए: मुख्यमंत्री नियमसंगत पैमाइश के बाद विवाद करने वालों के विरुद्ध कठोरता से करें कार्रवाई: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री का निर्देश, चकबन्दी के मामलों की समीक्षा करें, जहां लंबित, वहां सावधानी के साथ तत्काल पूरा कराएं काम 90 लाख से अधिक घरौनियाँ तैयार, 59 लाख से अधिक वितरित, शेष को शीघ्र मिलेगी घरौनी राजस्व परिषद और राजस्व विभाग को सुदृढ़ बनाने पर मुख्यमंत्री का जोर, कहा नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम (न्यायिक) कानून गो और लेखपाल के खाली पदों पर शीघ्र हो चयन *मंडलायुक्त तहसीलों/जिलों तथा ज़ोन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने क्षेत्राधीन सरकारी कार्यालयों/थानों/मालखानों का औचक निरीक्षण करें: मुख्यमंत्री* *फील्ड में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों का बना रहे जनता से संवाद, परेशानियां सुनें और मेरिट पर समाधान कराएं: मुख्यमंत्री* *मुख्यमंत्री का निर्देश, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखें, जीरो पॉइंट पर कार्रवाई बेहतर* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांतरण, पैमाइश, वरासत, उत्तराधिकार तथा भूमि उपयोग से जुड़े मामलो...

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा खेल उत्सव 2024 का आयोजन

चित्र
हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में और युवा मामले और खेल मंत्रालय के राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के उपलक्ष्य में, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 27 अगस्त से 30 अगस्त, 2024 तक “खेल उत्सव 2024” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में हुआ। प्रथम संस्करण टूर्नामेंट उद्घाटन संस्करण में चार खेलों में टूर्नामेंट शामिल थे: क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन और टेबल टेनिस। मंत्रालय के 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे आयोजन की सफलता में योगदान मिला। भविष्य के संस्करणों में अतिरिक्त खेल शामिल करने की योजना है। ट्रॉफी वितरण समारोह मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी वितरण समारोह 4 सितंबर, 2024 को पीआईबी कॉन्फ्रेंस हॉल, शास्त्री भवन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव श्री संजय जाजू के साथ मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मुख्य बिंदु: “खेल उत्सव 2024” तिथियाँ: 27 अगस्त से 30 अगस्त, 2024 स्थान: मेजर ध्यानचंद स्टेडियम और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली खेलों में...

ई-रिर्सोसेज वर्कशाॅप कार्यक्रम का आयोजन शुभारम्भ

चित्र
सुलतानपुर। कमला नेहरू केन्द्रीय पुस्तकालय में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्थान मे नवागत छात्रों को ई-रिर्सोसेज पुस्तकों एवं जर्नल्स का वर्कशाप कार्यक्रम का आयोजन 09 सितम्बर से आयोजित कर रहा है। जिसके तहत सभी संकाय के छात्रों को इसके उपयोग की जानकारी दी जाएगी। आज पुस्तकालय प्रभारी डाॅ. राजेश पाण्डेय ने अपने पुस्तकालय सहयोगियों के साथ बैठक कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। केन्द्रीय पुस्तकालय समिति के समन्वयक डाॅ. शक्ति सिंह ने इस आयोजन से सम्बंधित आवश्यक सुझाव दिए। संस्थान के प्रबंधक विनोद सिंह एवं प्राचार्य प्रो.आलोक कुमार सिंह अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न पुस्तकालय ही शिक्षकों और छात्रों की पठ्नीय आवश्यकता को पूरी करता है। इनकी इसी मंशा से संस्थान पुस्तकालय समृद्ध हुआ है। पुस्तकालय प्रभारी ने बताया प्रबंधक एवं प्राचार्य जी तथा पुस्तकालय समिति का सहयोग पुस्तकालय को सदैव मिलता रहता है।

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024: नई गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण कर सकते है आवेदन

चित्र
प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मानकों में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई है। पहले के 13 मानकों को घटाकर अब 10 कर दिया गया है और वहीं वर्ष 2024 की अवधि को बढ़ाकर 2028-29 कर दी गई है। सुल्तानपुर में नई गाइडलाइन के साथ  पात्र लोग आवेदन कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आगमन शुक्रवार को,सदस्यता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल*

चित्र
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का आगमन शुक्रवार को,सदस्यता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष 11.00 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें के किमी 136 सेमरी पहुंचेंगे सुलतानपुर।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का शुक्रवार 6 सितम्बर को जनपद में आगमन हो रहा है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि 6 सितम्बर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 136 सेमरी पहुंचने पर प्रातः 11.00 बजे जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएंगा। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी 11.20 से 12.00 बजे विधानसभा सदर के कूरेभार मण्डल के बूथ संख्या 53 पर घर घर संपर्क कर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाएंगे। 12.30 बजे से 2.00 बजे तक सुलतानपुर वि.सभा के कटका मण्डल के ग्राम कोहड़ा में सामूहिक भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होंगे।3 से 4 बजे तक ब्लॉक सभागार दूबेपुर में सुलतानपुर वि.सभा के जनप्रतिनिधियों से सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर बैठक करेंगे।4.30 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर जिला सदस्यता स...

यूपी पुलिस के सबसे बड़े अफसर के पास इतनी डिग्रियां, 300 से ज्यादा एनकाउंटर में रहे शामिल

चित्र
यूपी पुलिस के डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. उनके पास क्राइम कंट्रोल करने का खासा एक्सपीरियंस है.कहां हुआ था जन्म? यूपी पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी प्रशांत कुमार हैं. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. उनको तीन बार पुलिस मेडल और 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आईपीएस प्रशांत कुमार को काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. वह उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद और चहेते अफसरों में से भी एक हैं. *निजी कारणों से लिया ट्रांसफर*  आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार का जन्म 16 मई 1965 को हुआ था. उनका चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था. हालांकि निजी कारणों की वजह से साल 1994 में उनका ट्रांसफर यूपी कैडर में हो गया. आईपीएस प्रशांत कुमार को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पहचाना जाता है. एनकाउंटर में हैं माहिर मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि आईपीएस प्रशांत कुमार 300 से ज्यादा एनकाउंटर उनकी निगरानी में हुए हैं. प्रशांत कुमार ने कई गैंग के खात्मे का श्रेय दिया जाता है...

5 सितम्बर यानी शिक्षक दिवस पर शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा निदेशालय का करेंगे घेराव

सुलतानपुर । आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एशोसिएशन व शिक्षामित्र सयुंक्त मोर्चा के तत्वावधान मे आयोजित शिक्षा मित्रों का 5 सितंबर 2024 यानी इसी दिन शिक्षक दिवस है लेकिन इसी निदेशालय घेराव का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। उक्त कार्यक्रम में शिक्षामित्र संयुक्त मोर्चा के लगभग सभी संगठनो के पदाधिकारीगण कार्यक्रम को सफल बनाने मे अपना योगदान दे रहे है । सभी शिक्षामित्रो से अपील है कि सभी निदेशालय पहुंच कर आन्दोलन को सफल बनाए। जिलाध्यक्ष दिनेश चन्द्रा ने सभी से अपील किया कि आप सब भारी से भारी संख्या मे निदेशालय पहुंचे। उपाध्यक्ष पूनम मिश्रा व महिला महामंत्री रीना उपाध्याय ने कहा की इस बार महिलाए शत प्रतिशत कार्यक्रम मे प्रतिभाग करेगी। 6 सितम्बर से दो दो मण्डल प्रत्येक दिन निदेशालय पर धरना-प्रदर्शन करेगे । महामन्त्री प्रदीप यादव ने कहा कि जब तक हमारी सम्पूर्ण मांगे नही मानी जाऐगी, तब तक धरना अनवरत जारी रहेगा।वरिष्ठ सलाहकार अखिलेश तिवारी व मिडिया प्रभारी सुतीक्षण तिवारी ने कहा कि जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षो को अपने अपने ब्लाको से शिक्षामित्रो को निदेशालय के घेराव कार्यक्रम मे सुगमता पूर्व...