सामने बैठे थे DM-SP, ब्लैक चश्मे में पहुंच गया फर्जी लेखपाल, 10 मिनट में खुल गई पोल हो गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई की एक तहसील में शख्स ने खुद को लेखपाल बताया और 300 रुपयों के नाम पर फर्जी रिपोर्ट लगा रहा था. शख्स रंगीन चश्मा लगाए हुआ था. जब पब्लिक को इसका एहसास हुआ तो उसे पकड़कर जिलाधिकारी के पास ले गए.
हरदोई में फर्जी लेखपाल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में तहसील दिवस आयोजित किया जा रहा है. ऐसे में यहां पर पैसा लेकर जाति प्रमाण पत्र में फर्जी रिपोर्ट लगा रहे फर्जी नटवरलाल लेखपाल को पब्लिक ने पकड़ कर जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया है. तहसील दिवस के मौके पर ब्लैक चश्मा लगाकर फर्जीवाड़ा कर रहे फर्जी नटवरलाल लेखपाल को देखकर जिलाधिकारी भी आश्चर्यचकित रह गए थे.जिलाधिकारी ने तत्काल कोतवाल को बुलाकर फर्जी नटवरलाल लेखपाल को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद में उस पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में जांच की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ हरदोई के तहसील सदर में प्राइवेट दलालों फर्जी लेखपालों का बोलबाला है, जो पैसा लेकर किसी भी तरह की रिपोर्ट लगाने का दावा करते हैं.

फर्जी लेखपाल को पकड़कर डीएम के पास ले गए

हरदोई जिले की सदर तहसील में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के नेतृत्व में तहसील दिवस की कार्यवाही अमल में लाई जा रही थी. तहसील दिवस के कारण तहसील में काफी भीडभाड़ थी. जनता अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से फरियाद लगा रही थी तहसील में एक शख्स ने खुद को लेखपाल बताया और 300 रुपय लेकर फर्जी रिपोर्ट लगा रहा था. शख्स रंगीन चश्मा लगाए हुआ था. जब पब्लिक को इसका एहसास हुआ तो उसे पकड़कर जिलाधिकारी के पास ले गए.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने