जिलाधिकारी द्वारा जनता दर्शन/जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत का तत्काल संज्ञान लेते हुए कराया गया निस्तारण।

सुलतानपुर 23 सितम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा जनता दर्शन/ जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत- ग्राम रामदासपुर परगना बरौसा, तहसील सदर में आवास आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं वहां उपस्थित होकर उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम के साथ प्रकरण को निस्तारित कराया गया। उन्होंने राजस्व व पुलिस विभाग की टीम को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों के आवास आवंटित भूमि का चिन्हांकन कर उन्हें तत्काल कब्जा दिलाया जाय, अब किसी भी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा प्रकरण में कई लाभार्थियों के एक साथ शिकायत करने पर इसे तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारित कराया गया। 
  उक्त प्रकरण के संयुक्त शिकायतकर्ता- महेन्द्र पुत्र राम आसरे, बखेड़ू पुत्र राधेश्याम, देवनरायन पुत्र झिंगुरी, प्रभावती पत्नी रामलखन, राधेश्याम पुत्र देवी प्रसाद, ग्राम रामदासपुर परगना बरौसा, तहसील सदर के निवासी थे। उक्त सभी लाभार्थियों के आवास आवंटित भूमि की पैमाइश कर सीमांकन किया गया तथा प्रकरण को निस्तारित कराते हुए कब्जा दिलाया गया। आवास के पात्र लाभार्थियों द्वारा प्रकरण के निस्तारित होने पर जिलाधिकारी महोदया के समक्ष प्रसन्नता/संतुष्टि व्यक्त की गयी। इस अवसर पर राजस्व व पुलिस विभाग की टीम, ग्राम प्रधान आदि मौके पर उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने