यूपी पुलिस के सबसे बड़े अफसर के पास इतनी डिग्रियां, 300 से ज्यादा एनकाउंटर में रहे शामिल

यूपी पुलिस के डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. उनके पास क्राइम कंट्रोल करने का खासा एक्सपीरियंस है.कहां हुआ था जन्म?
यूपी पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी प्रशांत कुमार हैं. वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.उनका जन्म बिहार के सीवान में हुआ था. उनको तीन बार पुलिस मेडल और 2020 और 2021 में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आईपीएस प्रशांत कुमार को काफी तेज तर्रार अधिकारी माना जाता है. वह उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद और चहेते अफसरों में से भी एक हैं.
*निजी कारणों से लिया ट्रांसफर* 
आईपीएस अफसर प्रशांत कुमार का जन्म 16 मई 1965 को हुआ था. उनका चयन तमिलनाडु कैडर में हुआ था. हालांकि निजी कारणों की वजह से साल 1994 में उनका ट्रांसफर यूपी कैडर में हो गया. आईपीएस प्रशांत कुमार को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पहचाना जाता है.
एनकाउंटर में हैं माहिर
मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि आईपीएस प्रशांत कुमार 300 से ज्यादा एनकाउंटर उनकी निगरानी में हुए हैं. प्रशांत कुमार ने कई गैंग के खात्मे का श्रेय दिया जाता है. मेरठ में ऑपरेशन क्लीन के तहत कुख्यात अपराधियों जैसे संजीव जीवा, कग्गा गैंग, मुकीम काला आदि का एनकाउंटर कर अपराध पर नियंत्रण किया. उन्हें रियल लाइफ सिंघम के नाम से भी जाना जाता है.
*कितने पढ़े-लिखे हैं DGP?*
उत्तर प्रदेश के डीजीपी आईपीएस प्रशांत कुमार की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो वह पुलिस में आने से पहले एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी कर चुके हैं. आईपीएस कुमार ने एमएससी- एप्लाइड जियोलॉजी विषय में की है. जबकि उन्होंने एमबीए के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट को चुना. इसके अलावा डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज से उन्होंने एम फिल की है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने