अतीक के रिश्तेदार जीशान उर्फ जानू की ओर से लिखाए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस अली अहमद के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि अली अहमद ने 10 साथियों के साथ आकर जेसीबी से उसकी बाउंड्री ढहा दी थी।
अतीक के बेटे अली पर भी लगेगा गैंगस्टर, अपने मौसा से रंगदारी मांगने पहुंचा था, पुलिस तैयार कर रही गैंगचार्ट
अतीक के रिश्तेदार जीशान उर्फ जानू की ओर से लिखाए गए मुकदमे के आधार पर पुलिस अली अहमद के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है। आरोप है कि अली अहमद ने 10 साथियों के साथ आकर जेसीबी से उसकी बाउंड्री ढहा दी थी।
अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर भी अब गैंगस्टर एक्ट लगेगा
वह नैनी सेंट्रल जेल में बंद है, करैली पुलिस ने इस पर रिपोर्ट भेजी है
इसके अनुसार, अली और उसके 10 साथी गिरोह में वारदात करते हैं
अतीक के बेटे अली पर भी लगेगा गैंगस्टर, अपने मौसा से रंगदारी मांगने पहुंचा था, पुलिस तैयार कर रही गैंगचार्ट
प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर भी अब गैंगस्टर एक्ट लगेगा। इस समय वह उत्तर प्रदेश की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। करैली पुलिस की ओर से भेजी रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक का बेटा अली और उसके 10 साथी गिरोह बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इन पर गंभीर अपराधों के मुकदमे दर्ज हैं।
अतीक अहमद पूर्वांचल का बाहुबली माफिया था। पुलिस रिकार्ड में अतीक अहमद के गैंग इंटर स्टेट को IAS-227 नाम दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अतीक अहमद के गैंग में एक दो दर्जन नहीं पूरे 121 लोगों का नाम शामिल हैं। अभी इस सूची में और बढ़ोत्तरी हो सकती है।
अली अहमद पर 11 केस दर्ज हैं
अली अहमद के ऊपर लगभग 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें बहुचर्चित उमेश पाल और दो सिपाहियों के ट्रिपल मर्डर की साजिश और करैली के प्रॉपर्टी डीलर से पांच करोड़ रंगदारी मांगने आरोप भी शामिल है। इतना ही नहीं अली अहमद खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। करीब सात महीने तक फरार रहने के बाद अली ने 2022 में 30 जुलाई को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल नैनी सेंट्रल भेज दिया गया था। पुलिस ने अली अहमद के गैंग में 11 लोगों का नाम शामिल किया है। गैंगचार्ट वाली फाइल नगर जोन पुलिस की ओर से अनुमोदन के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
0 टिप्पणियाँ