संदेश

जनवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनपद के समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत बाजारों, प्रमुख मार्गो, स्कूल/कॉलेजों आदि पर चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक

चित्र
थाना क्षेत्र में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरुक* जनपद के समस्त थानों द्वारा उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज 4.0 के तहत आज दिनांक-30.01.2024 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विद्यालयों में जाकर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड ह...

जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार में आबकारी विभाग की अवशेष दुकानों का ई- लॉटरी के माध्यम से हुआ आवंटन

चित्र
आज सुल्तानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार में आबकारी विभाग की अवशेष दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में आज कुल 18 दुकानों का व्यवस्थापन हुआ । उन्होंने बताया कुल 117आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुरसोमेन वर्मा,जिला आबकारी अधिकारी सहित विभाग द्वारा के संबंधित अधिकारी गण एवं आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं /विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

चित्र
सुलतानपुर 29 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी।           जिलाधिकारी महोदया द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ अगले हफ्ते अलग से बैठक की जायेगी, तब तक सभी अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण क...

पुरानी पेंशन के लिए शिक्षकों कर्मचारियों ने भरी हुंकार

चित्र
सुल्तानपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच सुल्तानपुर द्वारा आज दिनांक 25 जनवरी को तिकोनिया पार्क में जिलाध्यक्ष अशोक सिंह गौरा के नेतृत्व में पेंशन संवैधानिक गोष्ठी का आयोजन हुआ।     आज की इस गोष्ठी में जनपद के विभिन्न संगठन के पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी एकजुटता से सरकार और समाज तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।      गोष्ठी को संबोधित करते हुए अटेवा सुल्तानपुर के संरक्षक बड़े भाई बृजेंद्र त्रिपाठी जी ने सभी साथियों का आह्वान किया कि इस समय आप सभी की एकजुटता ही पुरानी पेंशन योजना की बहाली करवा सकती है।    प्राथमिक शिक्षक संघ के विनय प्रजापति ने सभी साथियों को नई पेंशन की दुरुहता से अवगत कराया और पुरानी पेंशन योजना के लिए मन से लगने की आवश्यकता पर बल दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के ही जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने सभी साथियों को तन मन धन से परिवार सहित संघर्ष करने पर बल दिया।  अटेवा सुल्तानपुर की महिला जिलाध्यक्ष गरिमा चौरसिया जी ने सभी उपस्थित महिला साथियों को संघर्ष में अपने वर्ग के प्रतिनिधित्व को बढ़...

एम.डब्लू.ओ ने जननायक कर्पूरी ठाकुर का मनाया शताब्दी जन्मोत्सव समारोह तिकोनिया पार्क में एकत्र हुए समाजसेवी

चित्र
सुल्तानपुर/आज महापद्मननद वेलफेयर आर्गनाइजेशन की जिला इकाई ने शहर के तिकोनिया पार्क में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयन्ती समारोह बडी ही धूम-धाम व हर्षोल्लास से मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा, संघठन के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राजमणि शर्मा ,शिवदयाल शर्मा प्रान्तीय महासचिव एवम जिला प्रभारी सुल्तानपुर रहे। नपा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने अपने वक्तव्य मे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दो महीने के अन्दर जगह उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया ।सपा के रास्ट्रीय प्रवक्ता अनूप संडा ने कर्पूरी जी के संघर्षों को याद करते हुए भूमिहीन लोगो मे समाजवादी समाज की स्थापना करने के लिए लड़ने की ललक पैदा की । आज उनकी स्वर्ण जयन्ती पर उनके समाजवाद के सपने को पूरा करने का संकल्प लेना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । पूर्व विधायक ने अपने ओजस्वी भाषण मे सबको झकझोर कर रख दिया । सभा को संबोधित करने वालो मे शिवदयाल शर्मा प्रान्तीय महासचिव, रंजीत कुमार शर्मा प्रान्तीय उपाध...

महाराज दशरथ का जन्म बहुत एक अद्भुत घटना है पौराणिक धर्म ग्रंथों के आधार पर बताया जाता है कि

चित्र
*रामकथा का एक प्रसंग..* महाराज दशरथ का जन्म बहुत एक अद्भुत घटना है पौराणिक धर्म ग्रंथों के आधार पर बताया जाता है कि एक बार राजा अज दोपहर की वंदना कर रहे थे। उस समय लंकापति रावण उनसे युद्ध करने के लिए आया और दूर से उनकी वंदना करना देख रहा था। राजा अज ने भगवान शिव की वंदना की और जल आगे अर्पित करने की जगह पीछे फेंक दिया। यह देखकर रावण को बड़ा आश्चर्य हुआ। और वह युद्ध करने से पहले राजा अज के सामने पहुंचा तथा पूछने लगा कि हमेशा वंदना करने के पश्चात जल का अभिषेक आगे किया जाता है, ना कि पीछे, इसके पीछे क्या कारण है। राजा अज ने कहा जब मैं आंखें बंद करके ध्यान मुद्रा में भगवान शिव की अर्चना कर रहा था। तभी मुझे यहां से एक योजन दूर जंगल में एक गाय घास चरती हुई दिखी और मैंने देखा कि एक सिंह उस पर आक्रमण करने वाला है तभी मैंने गाय कि रक्षा के लिए जल का अभिषेक पीछे की तरफ किया। रावण को यह बात सुनकर बड़ा ही आश्चर्य हुआ। रावण एक योजन दूर वहाँ गया और उसने देखा कि एक गाय हरी घास चर रही है जबकि शेर के पेट में कई वाण लगे हैं अब रावण को विश्वास हो गया कि जिस महापुरुष के जल से ही बाण बन जाते हैं...
चित्र
केएनआईसी स्कूल मे फेयरवेल पार्टी का आयोजन इस अवसर पर विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चो को पुरस्कार दिया गया विधायल के प्रिंसिपल ने स्कूल की शिक्षण रिपोर्ट प्रस्तुति किया स्कूल की विभिन्न विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला  इस मौके पर मुख्य अतिथि पलक सिंह ने  ने बच्चों को प्रेरित किया कि बच्चे अपनी कठोर मेहनत के दम पर ऊंचे पदों पर पहुंचे सकते है हर एक छात्र का गुण साहसी होना चाहिए मेहनत का कोई विकल्प नहीं है छात्रों को नशे की बुराइयों से दूर रहना चाहिए और शैक्षणिक स्तर पर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए, उन्होंने कहा कि आज का युवा समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है, युवा में देश की समस्याओं से लड़ने की क्षमता होती हैं, उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को भी सम्मानित किया। इस अवसर क्षेत्रीय मंत्री (काशीक्षेत्र) सुमनराव, सुशील पाण्डेय, सोशल मीडिया जिला प्रमुख कृष्ण कुमार सिंह 'गुड्डू', मिथुन ओझा, वीरेंद्र यादव, स्कूल शिक्षक सहित छात्र, छात्राएं उपस्थित रहें।

सुलतानपुर/यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूर्ण छह सचल दल द्वारा होंगी बोर्ड परीक्षा की निगरानी , सुल्तानपुर जनपद मे डीआईओएस कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम

जनपद के समस्त विद्यालयो की GIC सुल्तानपुर से होंगी निगरानी जीआईसी मे आनलाइन मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम बना साथ ही उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र भी बना शहर का राजकीय इंटर कॉलेज* नकल विहीन व सुचितापूर्ण बोर्ड परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा महकमा पूरी करसत कर रहा है। 22 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी जो 9 मार्च तक चलेंगी। जिले में 122 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। हर केंद्र पर स्ट्रांग रूम बन गए है और डबल लॉक वाली अलमारी की व्यवस्था है। केंद्रों पर सीसीटीवी लगे है और वायस रिकार्डर क्रियाशील रखने की हिदायत दी गई है। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने जिला स्तरीय छह सचल दल बनाया है। इनमें पहले दल का नेतृत्व डीआईओएस रविशंकर खुद करेंगे। उनके साथ कीर्तन सरोज, आरती सरोज व सुनील कुमार सिंह सदस्य है। दूसरे दल का प्रभारी डायट प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार को बनाया गया है। इनके साथ पूनम, चांदनी व धर्मेंद्र कुमार मिश्र की ड्यूटी लगी हैं तीसरे दल का नेतृत्व बीएसए दीपिका चतुर्वेदी करेंगी। उनकी टीम में मंजू सोनी, नीलम व नवीन कुमार सिंह सदस्य नामित किए हैं। चौथे दल का प्रभारी एडीआईओएस जटाशंकर याद...

दरियापुर फ्लाईओवर के नीचे मंडी स्थानांतरण होने से अब श्रमिकों को भी मिला उचित स्थान श्रमिकों ने श्रम विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

चित्र
सुल्तानपुर : प्रयाग अयोध्या राजमार्ग पर शहर में बाधमंडी पर खड़े होने वाले श्रमिकों को दरियापुर फ्लाईओवर के नीचे स्थानांतरित करने की योजना बनाई गई। जो पूर्ण रूप से सफल हुई श्रम विभाग और प्रशासन के अधिकारियों ने श्रमिक मंडी स्थानांतरण की जानकारी दिया शहर में जाम से निजात पाने के लिए क्रमबद्ध तरीके से प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है रामपथ गमन पथ को जाम मुक्त करने के लिए शहर के साथ साथ पुरे जिले मे अभियान चल रहा है इसी अभियान के तहत श्रम विभाग की योजना और प्रशासनिक सक्रियता से श्रमिको की मंडी को उचित स्थान दिया गया जिसके लिए श्रमिकों ने श्रम विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद दिया मंडी का स्थानांतरण होने से बाधमंडी चौराहा पर सुबह से दोपहर तक लगने वाले जाम से निजात भी मिल गया

भाजपा महिला मोर्चा ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

चित्र
बच्चें देश की धरोहर व भविष्य : जया सिंह  सुल्तानपुर।भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को एस कान्वेंट पब्लिक स्कूल,सौरमऊ के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।कार्यक्रम की जिला संयोजक व भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री जया सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में एस कान्वेंट पब्लिक स्कूल के 10 मेधावी छात्रों को खेल,पढ़ाई, चित्रकला आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्तिपत्र व मेडल देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। यहां पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजिका जया सिंह ने कहा बच्चें देश के भविष्य व धरोहर है।मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करने से अन्य बच्चों को भी प्रेरणा व ऊर्जा मिलती है।महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद ने कहा भारतीय जनता पार्टी लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों बच्चों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है।मेघावी छात्र सुभि पांडे,प्रिंस सिंह, इकरा हासमी आदि 10 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।इस मौके पर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री कंचन कोरी जिला उपाध्यक्ष रेनू तिवारी, कांति सिंह,रीना जयसवाल,स्कूल की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला सहित स्कूल स्...

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्याल में अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ वृहद स्तर पर साफ सफाई कर किया गया श्रमदान

चित्र
आगामी रामजन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा व 24 जनवरी उ0प्र0 दिवस तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में "भव्यता एवं स्वच्छता हेतु" दिनांक 14.01.2024 से 21.01.2024 तक स्वच्छता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज दिनांकः14.01.2024 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मा0 जनप्रतिनिधियो एवं जिलाधिकारी महोदया सुलतानपुर के साथ सीताकुण्ड घाट में तथा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय प्रांगण मे वृहद स्तर पर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों के साथ साफ- सफाई कर श्रमदान किया गया । इसी क्रम में महोदय द्वारा पुलिस लाइन एवं पुलिस कार्यालय में स्थित विभिन्न शाखा/कार्यालयों में वृहद स्तर पर हुए साफ-सफाई का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, साइबर सेल प्रभारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।    पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में ‘स्वच्छता अभियान’ के क्रम में जनपद के सभी थानों, पुलिस चौकियों, पुलिस कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं में पुलिस अधि...

सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट से स्वच्छता अभियान की शुरुवात सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह, लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा, रजय सिंह पुर राजप्रसाद उपाध्याय, के साथ डीएम कृतिका ज्योत्सना, सीडीओ अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन वर्मा द्वारा स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया

चित्र
आज सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट से स्वच्छता अभियान की शुरुवात विधायक विनोद सिंह, सीताराम वर्मा, राजप्रसाद उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने डीएम कृतिका ज्योत्सना, सीडीओ अंकुर कौशिक और एसपी सोमेन वर्मा के साथ किया स्वच्छता अभियान का शुभारंभ। पौराणिक सीताकुंड घाट से आह्वान, घर-घर करें नागरिक स्वच्छता एवं रामपथ गमन मार्ग को बनाएं सुंदर। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने उठाई झाड़ू। गोमती मित्र मंडल समेत कई संगठनों की स्वच्छता अभियान में सराहनीय भूमिका। डीएम कृतिका ज्योत्सना बोलीं, चरण पादुका यात्रा के मद्देनजर हम कर रहे बेहतर तैयारी।

बालकृष्ण कापसे ने ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय को सौंपा ढाई कुंतल देशी घी व सोने चांदी से जड़ित वस्त्र

अयोध्या भब्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे रामलला के भक्तों के द्वारा उपहार भेंट देने वालों का तांता लगा हुआ है नासिक येवला से रामभक्त बालकृष्ण कापसे जो कापसे फाउंडेशन आफ ग्रुप के चेयरमैन है वे अपने गुरु जगद्गुरु स्वामी रघुनाथ देशिक महराज की प्रेणना से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में होने वाली पहली आरती के लिए अपने गऊशाला से निर्मित शुद्घ देशी घी ढाई कुंतल व रामलला के दरबार के लिए सोने चांदी जड़ित वस्त्र श्रीराम राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महामंत्री चम्पतराय को सौंपा बालकृष्ण कापसे का बयान आगामी 22 जनवरी को जब प्रभु श्रीराम अपने भब्य रामलला के मंदिर में विराजेगें तो उनकी पहली आरती हो वह उनके द्वारा दिये गए गऊ माता केशुद्ध देशी घी से आरती हो और उनकी संस्था दिब्यअंगों के द्वारा तैयार द्वारा तैयार किये गए सोने चांदी से जड़ित वस्त्रों को ही धारण करे रामलला ऐसी उनकी इच्छा है जिससे उनका जीवन धन्य हो जाये और उन्हें राम जी का शौभाग्य आशीर्वाद मिल जाये

22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की मुख्यमंत्री जी द्वारा आयुक्त सभागार में समीक्षा

चित्र
मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को विद्यालयों में अवकाश घोषित करने तथा आम लोगों से अपने अपने घरों में मंदिरों में एवं नदी के घाटों पर दीप जलाने का आहवान किया* *22 जनवरी को प्रदेश में सभी आबकारी/शराब की दुकानें बंद रहेगी* *श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा से सम्बंधित कार्यक्रमों की तैयारी 15 जनवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया* *14 जनवरी से स्वच्छता सप्ताह मनाया जायेगा तथा 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सभी मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ करने हेतु तैयारी करने को कहा* अयोध्या 09 जनवरी 2024 (सू0वि0)ः-मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज महर्षि बाल्मीकि हवाई अड्डा पर पहुंचे उसके बाद श्री हनुमानगढ़ी, श्रीरामलला मंदिर का दर्शन पूजन करने के बाद मंदिर के निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से एवं कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण कार्यो की नवीनतम प्रगति की जानकारी ली तथा कहा कि जो भी निर्माण कार्य है 15 जनवरी तक पूरे कर लिये जाय जिससे कि श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के अन्य तैयारियां की जा सकें। मुख्यमंत्री जी ने राम जन्मभूमि परिसर में ही नगर निगम द्वारा संचाल...

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के मद्देनज़र सुल्तानपुर शहर स्थित गोपालदास नाले पर पुल का निर्माण कार्य मे आई तेजी

चित्र
सुल्तानपुर। शहर के गोपालदास नाले पर पुल के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। समय सीमा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी की ओर से दीवारों का निर्माण तेज करा दिया गया है। बिभाग द्वारा 15 जनवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है। 15 जनवरी को पैदल व 2 पहिया वाहन के लिए आवागमन पुल का रास्ता खोल दिया जायेगा  गोपालदास नाले पर नया पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 18 अगस्त से रूट डायवर्जन करा दिया है। पुल के निर्माण के लिए विभाग ने 21अक्तूबर तक का समय लिया है। शहर में जाम की समस्या व अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में दुर्गापूजा महोत्सव को देखते हुए प्रशासन ने तय समयावधि में काम पूरा कराने का निर्देश दिया है। इसे देखते हुए नींव का काम पूरा करने के बाद विभाग ने दीवार के निर्माण का काम शुरू करा दिया है। विभाग ने एक तरफ की दीवार का करीब 10 फीट का काम पूरा करा लिया है। दूसरी तरफ की दीवार का करीब 8 फीट का काम भी पूरा हो चुका है सहायक अभियंता चित्रा वर्मा ने बताया कि दो -तीन दिन में दीवार का काम पूरा कराते हुए ऊपर की ढलाई का काम शुरू करा दिया जाएगा। और 15 जनवरी को पैदल व 2 पहिया व...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम/राम वन पथ गमन मार्ग पर अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई अभियान आदि का भ्रमण कर लिया गया जायजा।

चित्र
जनपद के कई ग्राम प्रधानों द्वारा जनसहभागिता के अन्तर्गत रामोत्सव कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर किया जा रहा है प्रतिभाग।*    सुलतानपुर 07 जनवरी/आगामी अयोध्या में आयोजित होने वाले रामोत्सव कार्यक्रम/राम वन पथ गमन मार्ग (चित्रकूट से अयोध्या तक) पर चल रहे अतिक्रमण हटाने के कार्य, साफ-सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण आदि के दृष्टिगत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा भ्रमण कर जायजा/निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा गभड़िया ओवरब्रिज से अमहट तक हटाये जा रहे अतिक्रमण का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों यथा- उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य ससमय पूर्ण कर लिया जाय, जिससे आम जनमानस को आवागमन की सहूलियत हो सके।    तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदया द्वारा अमहट से पयागीपुर चौराहा होते हुए अमेठी बार्डर तक चल रहे अतिक्रमण हटाने व साफ-सफाई अभियान का जायजा लिया गया। इस दौ...

बलिया अधिवेशन में भाग लेने निकले सुल्तानपुर पत्रकार संघ भारत के पदाधिकारी। संरक्षक सतीश पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सामने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया।

चित्र
सुल्तानपुर। पत्रकार संघ भारत की ओर से बलिया जनपद में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए जा रहे जनपद के पत्रकारों को राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के संरक्षक सतीश पांडेय ने कलेक्ट्रेट के सामने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी व महासचिव श्री कृष्ण पांडेय की अगुवाई में जनपद बलिया की राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए जिले से 51 पत्रकारों का दल आरक्षित बस से सुबह 6:00 बजे सुल्तानपुर शहर से रवाना हुआ। बस में अमृत विचार के ब्यूरो चीफ मनोज मिश्र,कोषाध्यक्ष व वॉयस ऑफ लखनऊ के ब्यूरो चीफ पंकज पाण्डेय, अमेठी के अमृत विचार के ब्यूरो चीफ रमन पांडेय, नवभारत टाइम्स के पवन मिश्रा, सर्वेश श्रीवास्तव, लंभुआ के पत्रकार संघ भारत के तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला, कूरेभार अध्यक्ष शुशील मिश्र, जयसिंहपुर अध्यक्ष पवन मिश्र, कादीपुर अध्यक्ष अमरीश मिश्र, बल्दीराय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ रवाना हुए।

घर छोड़ा पर घुटने नहीं टेके ; कहानी पहली भारतीय महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की

चित्र
शिक्षिका पर सिर्फ इसलिए कीचड़ - पत्थर फेंके जाएं और राह चलते गालियां दी जाएं क्योंकि वह बालिकाओं को पढ़ाने के लिए जाने का साहस (!) कर रही थी, इस पर सहज कौन भरोसा करेगा ? लेकिन यह पौने दो सौ साल पहले का सच है , जब स्त्रियों के लिए पढ़ना गैरजरूरी माना जाता था। ऐसे दौर में एक स्त्री और वह भी छोटी जाति से ! वे न केवल शादी के बाद पढ़ीं बल्कि पढ़ कर बालिकाओं के बीच अज्ञान का अंधियारा दूर करने के लिए शिक्षिका के तौर पर सामने आईं । सावित्री बाई फुले को प्रथम भारतीय महिला शिक्षिका होने का गौरव प्राप्त है। सच तो ये है कि जीवन के अन्य अनेक क्षेत्रों में भी वे प्रथम थीं।              पत्नी - बेटी द्वारा पति/पिता को मुखाग्नि देने की खबरें तो अब प्रायः मिल जाती हैं लेकिन 1890 में किसी स्त्री द्वारा यह साहस करने पर उसे व्यापक विरोध का सामना करना पड़ा था। सामाजिक कुरीतियों , अगड़ों - पिछड़ों , छुआछूत, पुरुष - महिला के बीच भेदभाव , सती प्रथा, भ्रूण हत्या आदि के खिलाफ जीवन पर्यन्त संघर्षरत सावित्री बाई फुले , पति ज्योति बा फुले के निधन के बाद अंतिम स...

उत्तर प्रदेश की IAS दुर्गा शक्ति नागपाल सम्मानित

चित्र
IAS दुर्गा शक्ति नागपाल सम्मानित  आत्मनिर्भर भारत उत्सव व एक जनपद एक उत्पाद के राष्ट्रीय पुरस्कार के उद्घाटन समारोह में बाँदा जिलाधिकारी #IAS दुर्गा शक्ति नागपाल को बाँदा के शजर पत्थर को प्रोत्साहन देने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्री और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया।