सुलतानपुर 29 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ अगले हफ्ते अलग से बैठक की जायेगी, तब तक सभी अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग करेंगे। सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी महोदया द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैण्डओवर होने में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज व कार्यदायी संस्था द्वारा अलग-अलग कारण बताये जाने के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सही स्थिति से अवगत करायें।
बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सहीं व शुद्धता के साथ करें, यदि किसी विभाग की रैकिंग अंतिम 10 जनपद में आयी तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें।
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैकिंग में गिरावट होने पर सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से उक्त सभी विभाग अपनी रैकिंग सुधारने हेतु डाटा फीडिंग का कार्य सावधानी पूर्वक समय से कर लें।
जिलाधिकारी महोदया ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।