सुल्तानपुर। शहर के गोपालदास नाले पर पुल के निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। समय सीमा को देखते हुए पीडब्ल्यूडी की ओर से दीवारों का निर्माण तेज करा दिया गया है। बिभाग द्वारा 15 जनवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का दावा किया जा रहा है। 15 जनवरी को पैदल व 2 पहिया वाहन के लिए आवागमन पुल का रास्ता खोल दिया जायेगा
गोपालदास नाले पर नया पुल बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 18 अगस्त से रूट डायवर्जन करा दिया है। पुल के निर्माण के लिए विभाग ने 21अक्तूबर तक का समय लिया है। शहर में जाम की समस्या व अक्तूबर के दूसरे पखवाड़े में दुर्गापूजा महोत्सव को देखते हुए प्रशासन ने तय समयावधि में काम पूरा कराने का निर्देश दिया है। इसे देखते हुए नींव का काम पूरा करने के बाद विभाग ने दीवार के निर्माण का काम शुरू करा दिया है।
विभाग ने एक तरफ की दीवार का करीब 10 फीट का काम पूरा करा लिया है। दूसरी तरफ की दीवार का करीब 8 फीट का काम भी पूरा हो चुका है सहायक अभियंता चित्रा वर्मा ने बताया कि दो -तीन दिन में दीवार का काम पूरा कराते हुए ऊपर की ढलाई का काम शुरू करा दिया जाएगा। और 15 जनवरी को पैदल व 2 पहिया वाहन के लिए खोल दिया जायेगा