उंगली बराबर केले को जहर भरकर किया जा रहा बड़ा, ₹60 दर्जन में हर घर पहुंच रहा कैंसर, ऐसे करें खराब केले की जांच
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
केला एक ऐसा फल है जिसके स्वास्थ्य को अनगिनत फायदे हैं। इसमें वो सभी जरूरी पोषक तत्व पाए हाते हैं, जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए चाहिए। केला केले पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन बी6, फास्फोरस जैसे विटामिन और मिनरल्स का भंडार होता है।
मगर क्या आप जानते हैं कि आप जो केला खा रहे हैं, वो खतरनाक केमिकल्स से पकाए जा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि केले को समय से पहले तोड़कर उन्हें जबरदस्ती केमिकल्स से पाकर बाजार में बेचा जा रहा है। जाहिर है ऐसे में मजबूरन आपके शरीर में जहर घोला जा रहा है कार्बाइड का क्या मतलब है?
पाचन समस्याएं कार्बाइड के उपयोग से पेट दर्द, दस्त और जलन जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं हो सकती हैं। इतना ही नहीं, कैल्शियम कार्बाइड के लंबे समय तक संपर्क में रहने से तंत्रिका तंत्र प्रभावित हो सकता है, जिससे सिरदर्द, चक्कर आना और भ्रम जैसे लक्षण हो सकते हैं।
कैल्शियम कार्बाइड से पके केले प्राकृतिक रूप से पके केले की तुलना में जल्दी खराब हो जाते हैं।
कार्बाइड से पके केले की त्वचा अक्सर अधिक पीली दिखाई देती है और चमकदार दिखाई दे सकती है, लेकिन मांस कम पका हुआ या सख्त रहता है।
प्राकृतिक रूप से पके केले को छूने पर मुलायम महसूस होता है, लेकिन फिर भी वह अपना आकार बनाए रखता है। यदि केला पूरी तरह पीला होने पर भी बहुत सख्त है, तो यह रसायन से पकाया गया हो सकता है।
प्राकृतिक रूप से पके केले में एक सुखद, मधुर खुशबू होती है। रसायन से पके केले में यह प्राकृतिक खुशबू नहीं होती।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें
10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी सुल्तानपुर, संवाददाता। बकाया टैक्स न जमा करने वाले 10 बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों को एआरटीओ की तरफ से नोटिस जारी कर सूची सार्वजनिक कर दी गई। सूची सार्वजनिक होते ही वाहन स्वामियों में खलबली मच गई। एआरटीओ ने टैक्स जमा करने के लिए उनके घर भी नोटिस भेजा है। टैक्स जमा करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से कई महीने तक एक मुश्त समाधान योजना संचालित की गई, लेकिन कई वाहन स्वामी उस योजना में भी बकाया टैक्स नहीं जमा किए। अब एआरटीओ की तरफ से बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों की सूची जारी की गई है। जिसमें शहर के जनपद के 10 बड़े बकायेदारों की तहसीलवार सूची 2.यूपी 44T 7065 मैजिक अकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी 2566/4 घसियारी मंडी, विवेकनगर को० नगर सुलतानपुर 483756.00 तहसील सदर 2.यूपी 44 टी 7410 मैजिक मुकेश कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा नि०डडवाकलां तहसील जयसिंहपुर, सुलतानपुर 310310.00 3.यूपी 44 टी 8034 मैजिक मकसूद पुत्र अब्दुल रहमान नि० खण्डसा अलीगंज बाजार, तहसील सदर...
सुलतानपुर 09 मई/अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि जनसामान्य को त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल दिनांक 10.05.2025 (दिन शनिवार) को प्रातः 10ः00 बजे से जनपद न्यायालय परिसर सुलतानपुर व जनपद के सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सभी वाह्य न्यायालयों, तहसील मुख्यालयों,, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, कलेक्ट्रेट एवं अन्य सम्बन्धित विभागों तथा जनपद अमेठी के मुसाफिरखाना, गौरीगंज व अमेठी तहसील मुख्यालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जनपद वासियों से अपील है कि आप अपने-अपने, लोक अदालत में नियत योग्य वादों को अधिक से अधिक संख्या व जरिए सुलह-समझौता निस्तारित कराकर लोक अदालत का लाभ उठायें।
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बल्दीराय ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिरकत की।कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है,जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके। वहीं।एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिक्षा,स्वास्थ्य,अल्पसंख्यक कल्याण,स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में बल्दीराय तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, श्याम प्रीत, एडीओ आईएसबी शिवकुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें