संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलविदा की नमाज के दृष्टिगत जिलाधिकारी अमेठी एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना व थानाक्षेत्र जगदीशपुर का भ्रमण कर लिया गया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ।

चित्र
आज दिनांक 28.03.2025 को जिलाधिकारी अमेठी निशा अनन्त एवं पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा अलविदा की नमाज के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा मुसाफिरखाना व कस्बा जगदीशपुर का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया गया एवं प्रभारी निरीक्षक मुसाफिरखाना, प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर व गस्त/पिकेट ड्यूटी पर तैनात अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये । इस दौरान उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना एवं क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह मौजूद रहे ।

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

चित्र
10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी सुल्तानपुर, संवाददाता। बकाया टैक्स न जमा करने वाले 10 बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों को एआरटीओ की तरफ से नोटिस जारी कर सूची सार्वजनिक कर दी गई। सूची सार्वजनिक होते ही वाहन स्वामियों में खलबली मच गई। एआरटीओ ने टैक्स जमा करने के लिए उनके घर भी नोटिस भेजा है। टैक्स जमा करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से कई महीने तक एक मुश्त समाधान योजना संचालित की गई, लेकिन कई वाहन स्वामी उस योजना में भी बकाया टैक्स नहीं जमा किए। अब एआरटीओ की तरफ से बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों की सूची जारी की गई है। जिसमें शहर के जनपद के 10 बड़े बकायेदारों की तहसीलवार सूची 2.यूपी 44T 7065 मैजिक अकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी 2566/4 घसियारी मंडी, विवेकनगर को० नगर सुलतानपुर 483756.00 तहसील सदर                        2.यूपी 44 टी 7410 मैजिक मुकेश कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा नि०डडवाकलां तहसील जयसिंहपुर, सुलतानपुर 310310.00 3.यूपी 44 टी 8034 मैजिक मकसूद पुत्र अब्दुल रहमान नि० खण्डसा अलीगंज बाजार, तहसील सदर...

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र

चित्र
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा,सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बल्दीराय ब्लॉक सभागार में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह और विशिष्ट अतिथि एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिरकत की।कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर रही है,जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल सके। वहीं।एसडीएम गामिनी सिंगला ने शिक्षा,स्वास्थ्य,अल्पसंख्यक कल्याण,स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में बल्दीराय तहसीलदार देवानंद तिवारी, नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह, एडीओ पंचायत दयावंत सिंह, श्याम प्रीत, एडीओ आईएसबी शिवकुमार सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था से उद्योगों को मिला भरोसा, योगी सरकार सच्ची सेवा के लिए सत्ता मे आयी है: दानिश आज़ाद अंसारी

चित्र
 08 वर्षों में स्वास्थ्य और शिक्षा में अभूतपूर्व सुधार, जनपद को मिली कई नई सौगात 👉🏻 सेवा, सुरक्षा और सुशासन के आठ वर्ष पूर्ण होने पर सुल्तानपुर में कार्यक्रम हुआ आयोजित सुल्तानपुर (मिशन विजय न्यूज)। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुल्तानपुर के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण,मुस्लिम वक्फ बोर्ड एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश शासन रहे। उन्होंने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकुर कौशिक, DDO अजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।        इस अवसर पर राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है, जिससे अमन-चौन कायम हुआ है। अब अन्य राज्यों के निवेशक उद्योग स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं, जिससे ...

सेवा,सुरक्षा और सुशासन के तहत "यूपी:भारत का ग्रोथ इंजन" के थीम पर भाजपा सरकार के 8 साल पूरे,विकास कार्यों पर चर्चा

चित्र
सुल्तानपुर। सेवा सुरक्षा व सुशासन के तहत यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन के तहत आज जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रदर्शनी व प्रेस वार्ता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री/जिला प्रभारी ओम प्रकाश राजभर की मौजूदगी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह कादीपुर विधायक राजेश गौतम डीएम कुमार हर्ष मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा योगेश प्रताप सिंह करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा मनीषा पांडे विजय त्रिपाठी पूजा कसौधन रेखा निषाद विजय सिंह रघुवंशी मंजू तिवारी समेत अन्य अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंत्री जी ने योगी सरकार के बीते आठ वर्षों के विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बता...

शांति सुरक्षा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के थानों द्वारा पैदल गश्त करते हुए संदिग्धों की चेकिंग की गयी।

चित्र
शांति, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 24.03.2025 को पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में, “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं व बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र कमरौली में एवं क्षेत्राधिकारी तिलोई  अजय कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र शिवरतनगंज में व जनपद के थानों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने थानाक्षेत्र में भीड़भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त किया गया तथा विशेष चेकिंग अभियान चलाकर मुख्य मार्गों, हाइवे, चौराहों, रेलवे स्टेशन एवं शराब की दुकानों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी।

रासेयो सामाजिक गुणो के निर्माण की कार्यशाला है- प्रो डी के त्रिपाठी

चित्र
सुलतानपुर । रासेयो शिविर के माध्यम से छात्र समाज के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित कर सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हैं और एक जागरूक सामाजिक नागरिक के रूप में उभरते हैं। छात्राओं की जनपद में स्वयंसेवी संस्था की नितांत आवश्यकता है। बच्चियों का सेवा समूह जनपद में अग्रणी बनें। जीवन में अभ्यास की आवश्यकता है। स्वप्रेरणा से समाज और राष्ट्र सेवा का भाव जगाए। यह बातें राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अध्यक्ष संजय सिंह ने एनएसएस शिविर के समापन पर कही। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करना रासेयो का उद्देश्य है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा कि रासेयो सामाजिक गुणो के निर्माण की कार्यशाला है। शिबिर में सामुदायिक विकास कार्य, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास,छात्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना,सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को भी सीख मिली और शिविर का उद्...

प्रदीप कुमार पाण्डेय ने AIBE XIX परीक्षा में हासिल की सफलता,परिवार में खुशी की लहर

चित्र
सुल्तानपुर। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XIX का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जनपद सुल्तानपुर के  ब्लॉक धनपतगंज, तहसील बल्दीराय के निवासी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने AIBE XIX परीक्षा में सफलता हासिल किया है। परीक्षा परिणाम के अनुसार, प्रदीप कुमार पाण्डेय ने पासिंग ग्रेड हासिल किया है। AIBE परीक्षा पास करने के बाद अब वे विधिक पेशे में प्रवेश कर सकेंगे।गौरतलब है कि यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य देशभर में वकीलों की योग्यता सुनिश्चित करना है। परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी उम्मीदवारों से अपने विवरण की जांच करने और किसी भी त्रुटि की सूचना तुरंत हेल्पडेस्क पर देने की अपील की है। प्रदीप कुमार पाण्डेय की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र मित्रो में हर्ष की लहर है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कठिन परिश्रम,माता-पिता के आशीर्वाद, सहयोग और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।

राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

चित्र
 सरकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर तीन दिवसीय कार्यक्रम 25, 26 एवं 27 मार्च को  कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक दिए आवश्यक निर्देश  देवरिया (मिशन विजय न्यूज)। उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 25, 26 एवं 27 मार्च को जनपद स्तर पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।         जिलाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों और सरकारी विभागों के प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की जानकारी जनसामान्य तक पहुँचाना आवश्यक है, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ प्राप्त कर सकें।        इस त्रिदिवसीय आयोजन का शुभारंभ 25 मार्च को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। महाकुंभ प्रयागराज 2025 प...

महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई 19 मार्च को।

चित्र
सुलतानपुर 17 मार्च/जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने अवगत कराया है कि मा0 सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, लखनऊ के पत्रांक 1137, दिनांक- 12.03.2025 के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद सुलतानपुर में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से स्थान प्रेरणा सभागार, विकास भवन सुलतानपुर में समय प्रातः 10ः30 बजे महिलाओं से सम्बन्धित- आवास, शौचालय (इज्जत घर), राशनकार्ड, निराश्रित/वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य प्रकार से पीड़ित/वंचित पात्र महिलाओं की जन-सुनवाई दिनांक- 19.03.2025 को सदस्य, श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा के द्वारा की जायेगी।

संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद डीएम की सख्ती, कहा-बिना अनुमति न दें बयान।

चित्र
संभल सीओ अनुज चौधरी के हाल ही में होली को लेकर दिए गया बयान सुर्खियों में है। जिसके बाद अब डीएम ने सख्ती का रूख अख्तियार किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि उनकी और एसपी की अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी सार्वजनिक रूप से बयान नहीं देगा। यह पुरा मामला बीते गुरुवार को संभल कोतवाली में हुई पीस कमेटी की बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने कहा था अगर किसी को होली के रंग से दिक्कत है तो वह अपने घर पर रहे। ऐसे में शांति भी बनी रहेगी और मैसेज भी अच्छा जायेगा। इस बयान ने व्यापक प्रतिक्रिया उत्पन्न कर दी। ♦वही इस बयान के बाद आम आदमी से लेकर विपक्ष तक इसकी आलोचना होने लगी हैं, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया हैं, अब डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। 👉डीएम ने कहा, ‘शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी ऐसा बयान न दे जिससे किसी वर्ग की भावनाएं आहत हों या माहौल खराब हो। मैं स्वयं और एसपी बयान देने के लिए अधिकृत हैं।  🔹अगर किसी मुद्दे पर बयान देना है तो उससे पहले मुझसे या एसपी से ...

आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव व संयुक्त टीम की छापेमारी में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब*

चित्र
त्योहारों को देखते हुए जगह-जगह छापेमारी कर अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार। सुल्तानपुर /आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी सुल्तानपुर ,उप आबकारी आयुक्त, अयोध्या प्रभार के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तिवारी व उपजिलाधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में नेहा श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 5 बल्दीराय व थाना धनपतगंज पुलिस की टीम द्वारा मायंग, सेवरा, पीरो सरैया , ईट भट्टों, में दबिश देकर लगभग 54 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर लगभग 350 किलो लहन के साथ कुल 02 अभियोग आबकारी की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया। जिसमें क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ईट भट्ठों, ढाबा,कबाड़ की दुकान की चेकिंग की गई। ईंट भट्टों के मालिकों को इस बात के कड़े निर्देश दिए गये कि उनके यहां किसी भी प्रकार की अवैध शराब नहीं बननी चाहिए अन्यथा उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। टीम द्वारा लोगों से अपील की गयी कि वह किसी भी प्रकार से अवैध शराब का सेवन ना करें अन्यथा यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इसके अ...

हाई कोर्ट ने यूपी डीजीपी से मांग लिया जवाब FIR में जाति का उल्लेख जरूरी है क्या?

चित्र
एफआईआर पढ़ने के बाद अदालत ने पाया कि सभी आरोपियों की जाति का भी जिक्र किया गया है। इसको अदालत ने आपत्तिजनक माना और डीजीपी से जवाब मांगा है। केस की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। इस सुनवाई में डीजीपी को एफिडेविट देकर कारण बताना होगा कि आखिर एफआईआर में जाति का उल्लेख क्यो किसी भी केस की एफआईआर में संदिग्धों की जाति का उल्लेख करने की क्या जरूरत है? इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से यह सवाल पूछा है। अदालत ने पुलिस के शीर्ष अधिकारी से कहा है कि वे बताएं कि आखिर एफआईआर में जाति लिखने की क्या जरूरत है और इससे क्या फायदा होगा। जस्टिस विनोद दिवाकर ने संस्थागत पूर्वाग्रह और कुछ समुदाय के साथ सौतेले बर्ताव के खतरे को लेकर भी चिंता जताई। अदालत ने कहा, 'डीजीपी को आदेश दिया जाता है कि वह पर्सनल एफिडेविट दाखिल करें। अगली तारीख पर वह बताएं कि आखिर किसी मामले की एफआईआर में संदिग्धों की जाति लिखने की क्या जरूरत है। एक ऐसे समाज में ऐसा क्यों जरूरी है, जहां जाति एक संवेदनशील मसला है और उसके नाम पर समाज में विभाजन की स्थिति पैदा हो सकती है।' जज ने कहा कि संविधान इस बात की ग...

सड़क दुर्घटनाओं में मौत के बाद पीड़ित परिवारों से मिलीं भाजपा नेत्री मनीषा पांडेय

चित्र
सुलतानपुर । इसौली विधानसभा क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में कई लोगों की मौत के बाद भाजपा नेत्री व वरिष्ठ समाजसेवी मनीषा पांडेय ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।बल्दीराय थाना क्षेत्र के ड़ड़वा मजरे सादुल्लापुर गांव निवासी रामकरन जायसवाल की दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। वहीं, बीते दिन एक अन्य सड़क हादसे में संतराम वर्मा और उनके बहनोई जोगिंदर वर्मा (निवासी बाराबंकी) की भी मौत हो गई।मंगलवार को मनीषा पांडेय,मंडल अध्यक्ष बल्दीराय विशाल जायसवाल और पीपरगांव मंडल अध्यक्ष जग प्रसाद वर्मा के साथ निसासिन और डड़वा गांव पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सरकार से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।भाजपा नेत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में पार्टी और प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है और उनकी मदद के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित

चित्र
सुलतानपुर । 04 मार्च जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत सभी बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कि गई उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत और वितरण कराएं तथा अपनी बैंक शाखाओं से रिर्वस स्पान्सरिंग के आवेदन करायें बैठक के समीक्षा में पाया गया कि भारतीय बैंक की शाखाओं में सर्वाधिक आवेदन लम्बित है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया तथा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स अगले तीन दिन में सभी लम्बित प्रकरण खत्म कर स्वीकृत वितरण की संख्या बढ़ाये‌ बैठक में जिलाधिकारी ने कैम्पों के माध्यम से आवेदन कराये जाने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देशित किया कि सभी बैकर्स से वार्ता कर योजना स्वीकृत वितरण की संख्या बढ़ायें।

पेंशन सत्यापन में जिंदा व्यक्ति को मृत दर्शाने वाले सत्यापनकर्ता पर कार्यवाही

डीएम तक पहुँची शिकायत तत्काल हुई जांच, पीड़ित को पुनः मिलेगा पेंशन का लाभ* बाराबंकी, 04 मार्च। एक दैनिक समाचार पत्र में दिनांक 17 फरवरी, 2025 को " मै जिंदा हूँ जिम्मेदार ने पोर्टल पर बना दिया मृत" शीर्षक से प्रकाशित खबर को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी संज्ञान लेकर खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज को जॉच करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त प्रकरण की जाँच स०वि०आ० (स०क०) व स०वि०अ० (पं०) की दो सदस्यीय टीम से करायी गयी। जॉच अधिकारियों द्वारा दी गयी आख्या के अनुसार जॉच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि वर्ष 2023 में वृद्धावस्था पेंशन पा रहे लाभार्थियों का सत्यापन तत्समय कार्यरत ग्राम पंचायत सचिव अमित कुमार वर्मा से कराया गया था। उक्त के सम्बन्ध में जॉच होने पर प्रकरण संज्ञान में आया कि रामेश्वर नाम के ग्राम पंचायत पिपरी महार में दो व्यक्ति थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, सत्यापन के समय भ्रमवश रामेश्वर पुत्र हीरालाल के आगे मृतक अंकित हो गया। साथ ही प्रकरण की जानकारी होने पर तत्काल खण्ड विकास अधिकारी सूरतगंज द्वारा जिला समाज कल्याण अधिकारी बाराबंकी से समन्वय स्थापित करते हुए रामेश्वर प...

उत्तर प्रदेश के रेलवे ट्रैक पर बढ़ेगी निगरानी, अराजकता बर्दाश्त नहीं', रमजान-होली के मद्देनजर यूपी DGP का सख्त निर्देश

चित्र
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने निर्देश दिया है कि ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता ना हो और ना ही किसी भी ट्रैक पर पथराव हो. थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के लिए होली, रमजान और ईद के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों को अहम दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ट्रेनों पर किसी भी तरह की अराजकता ना हो और ना ही किसी भी ट्रैक पर पथराव हो. थानेदारों को रेल ट्रैक पर नजर रखने के लिए कहा है.  आपको बता दें कि डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान तमाम जिलों के अधिकारियों निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने कहा कि सभी थानेदार अपने इलाके में पड़ने वाले रेलवे ट्रैक पर नजर रखें.आसपास के इलाके के शरारती तत्वों पर भी नजर रखें और उनका पूरा ब्यौरा तैयार करें.