सुल्तानपुर। सेवा सुरक्षा व सुशासन के तहत यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन के तहत आज जिले के पंडित रामनरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रदर्शनी व प्रेस वार्ता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कैबिनेट मंत्री/जिला प्रभारी ओम प्रकाश राजभर की मौजूदगी में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। इसके अलावा सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंह कादीपुर विधायक राजेश गौतम डीएम कुमार हर्ष मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा योगेश प्रताप सिंह करौंदी कला ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा मनीषा पांडे विजय त्रिपाठी पूजा कसौधन रेखा निषाद विजय सिंह रघुवंशी मंजू तिवारी समेत अन्य अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मंत्री जी ने योगी सरकार के बीते आठ वर्षों के विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन योजना और किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया एवं महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और विभिन्न स्वरोजगार योजनाएं लागू की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है और अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाई गई है। उन्होंने बताया कि गांवों तक सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कई परियोजनाएं पूरी की गई हैं।सेवा,सुरक्षा और सुशासन के तहत भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद मंत्री जी ने डीएम के साथ सभी स्टालों पर जाकर सभी से जानकारी लिया और बिभिन्न स्टलों पर काफ़ी समय दिए ।इस मौके पर सभी विभागों के लाभार्थी हजारों की संख्या में मौजूद रहे।