प्रदीप कुमार पाण्डेय ने AIBE XIX परीक्षा में हासिल की सफलता,परिवार में खुशी की लहर

सुल्तानपुर। ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) XIX का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें जनपद सुल्तानपुर के  ब्लॉक धनपतगंज, तहसील बल्दीराय के निवासी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने AIBE XIX परीक्षा में सफलता हासिल किया है। परीक्षा परिणाम के अनुसार, प्रदीप कुमार पाण्डेय ने पासिंग ग्रेड हासिल किया है। AIBE परीक्षा पास करने के बाद अब वे विधिक पेशे में प्रवेश कर सकेंगे।गौरतलब है कि यह परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य देशभर में वकीलों की योग्यता सुनिश्चित करना है। परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी उम्मीदवारों से अपने विवरण की जांच करने और किसी भी त्रुटि की सूचना तुरंत हेल्पडेस्क पर देने की अपील की है। प्रदीप कुमार पाण्डेय की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र मित्रो में हर्ष की लहर है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय कठिन परिश्रम,माता-पिता के आशीर्वाद, सहयोग और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने