Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुल्तानपुर/कादीपुर अन्तर्गत सरैया कोमौरा मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना का राजेश गौतम विधायक कादीपुर ने किया निरीक्षण


आज दिनांक 25.4.2025
विधायक कादीपुर राजेश गौतम एव ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा एवं ग्राम प्रधान द्वारा सरैया कोमौरा मे पेयजल योजना का निरीक्षण किया जल योजना के सभी कार्य पूर्ण पाये गये। साथ ही साथ ग्राम मे पेय जल एवं ग्रामीण से Rod Restoration और नियमित जल पूर्ति के बारे में जानकारी ली गई जिसके Rod Restoration Complet.और नियमित जल पूर्ति सुचारू रूप से दिये जाने के बारे में जानकारी दि गयी। विधायक द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया विधायक को सभी पेय जल योजना का विवरण दिया गया जिससे उन्होने संतोष एव प्रसन्नता व्यक्त किया गया तत्पश्चात विधायक द्वारा यह भी निदेश दिये गये की शेष कार्य सा समय पूर्ण कर लिए जाए 
इस अवसर पर Xen वकार हुसैन AE प्रीतम सिंह जेई रमन सिंह अखण्डनगर, नीतेश साहू कादीपुर आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ