आज 1 मई से वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में नहीं होगी यात्रा!
1 मई से वेटिंग टिकट यात्रियों के स्लीपर और एसी कोच में सफर पर भारतीय रेलवे ने रोक लगाई है, जिससे कंफर्म टिकटधारकों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. 1 मई से सख्त नियमावली लागू होगी, जिसके तहत वेटिंग लिस्ट टिकट धारकों को अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे यात्री केवल सामान्य श्रेणी (जनरल क्लास) में ही सफर कर सकेंगे. इस फैसले का मकसद कंफर्म टिकट धारकों को यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचाना है. अब तक ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC) पर वेटिंग टिकट स्वतः रद्द हो जाती थी, लेकिन काउंटर से खरीदे गए वेटिंग टिकट के साथ यात्री अक्सर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते रहे हैं. इस व्यवस्था में अब सख्ती लाई गई है ताकि यात्रा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके. वेटिंग टिकट यात्रियों के लिए नए नियम 1 मई से लागू हो रहे नियमों के अनुसार, वेटिंग टिकट धारकों को स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ इन कोचों...