संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आज 1 मई से वेटिंग टिकट के साथ स्लीपर और एसी कोच में नहीं होगी यात्रा!

चित्र
  1 मई से वेटिंग टिकट यात्रियों के स्लीपर और एसी कोच में सफर पर भारतीय रेलवे ने रोक लगाई है, जिससे कंफर्म टिकटधारकों को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिल सके. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. 1 मई से सख्त नियमावली लागू होगी, जिसके तहत वेटिंग लिस्ट टिकट धारकों को अब स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे यात्री केवल सामान्य श्रेणी (जनरल क्लास) में ही सफर कर सकेंगे. इस फैसले का मकसद कंफर्म टिकट धारकों को यात्रा के दौरान किसी भी असुविधा से बचाना है. अब तक ऑनलाइन बुकिंग (IRCTC) पर वेटिंग टिकट स्वतः रद्द हो जाती थी, लेकिन काउंटर से खरीदे गए वेटिंग टिकट के साथ यात्री अक्सर स्लीपर और एसी कोच में यात्रा करते रहे हैं. इस व्यवस्था में अब सख्ती लाई गई है ताकि यात्रा व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके. वेटिंग टिकट यात्रियों के लिए नए नियम 1 मई से लागू हो रहे नियमों के अनुसार, वेटिंग टिकट धारकों को स्लीपर या एसी कोच में यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई यात्री वेटिंग टिकट के साथ इन कोचों...

अब ऑनलाइन जमा करें गृहकर व जलकर, नगर पालिका सुल्तानपुर में लागू की गई यह व्यवस्था

चित्र
सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के निवासी करदाताओं के लिए नगर पालिका परिषद सुलतानपुर ने एक नई पहल किया है नगर पालिका सीमान्तर्गत 10 वार्डो क्रमशः करौंदिया-01, डिहवा-04. विवेक नगर-06, पल्टन बाजार-08, आदर्श नगर आंशिक 10, लाला का पुरवा 11, नवीपुर आंशिक-16, शाहगंज-17, निराला नगर-22, पुरानी बाजार आंशिक 23 में आनलाइन गृहकर जलकर भुगतान प्रणाली प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसका लिंक http://nppsultanpur.in/ पर जाकर अपना वार्ड सेलेक्ट करके अपना भवन संख्या अथवा मोबाइल नं० अंकित करके भुगतान कर सकते है। नगर पालिका परिषद ने सभी सम्मानित करदाताओं से अनुरोध है कि आनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी सम्पत्ति का गृहकर व जलकर की देय सम्पूर्ण धनराशि दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक जमा कर वर्तमान वित्तीय वर्ष की मॉग पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिन भवन स्वामियों एवं अध्यासियों को उनके गृहकर जलकर की देय धनराशि अथवा नाम इत्यादि में कोई त्रुटि प्रतीत हो, कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में सम्पर्क कर संशोधन करा सकते हैं। अन्य अवशेष 15 वार्डों की डाटा फीडिंग की कार्यवाही प्रचलित है, जिन्हें जल्द ही आनला...

जिलाधिकारी द्वारा अंकारीपुर, दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) का किया गया मासिक निरीक्षण

चित्र
सुलतानपुर 29 अप्रैल/जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा रायबरेली रोड स्थित अंकारीपुर, दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस के माह अप्रैल 2025 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष, वीवी पैट कक्ष, सी.सी.टी.वी. कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया।      उक्त वेयर हाउस में विधानसभा क्षेत्र-सुलतानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने लॉक के अन्दर संरक्षित हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।    इस अवसर पर मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।     

सुल्तानपुर/कादीपुर अन्तर्गत सरैया कोमौरा मे जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजना का राजेश गौतम विधायक कादीपुर ने किया निरीक्षण

आज दिनांक 25.4.2025 विधायक कादीपुर राजेश गौतम एव ब्लॉक प्रमुख श्रवण मिश्रा एवं ग्राम प्रधान द्वारा सरैया कोमौरा मे पेयजल योजना का निरीक्षण किया जल योजना के सभी कार्य पूर्ण पाये गये। साथ ही साथ ग्राम मे पेय जल एवं ग्रामीण से Rod Restoration और नियमित जल पूर्ति के बारे में जानकारी ली गई जिसके Rod Restoration Complet.और नियमित जल पूर्ति सुचारू रूप से दिये जाने के बारे में जानकारी दि गयी। विधायक द्वारा परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया विधायक को सभी पेय जल योजना का विवरण दिया गया जिससे उन्होने संतोष एव प्रसन्नता व्यक्त किया गया तत्पश्चात विधायक द्वारा यह भी निदेश दिये गये की शेष कार्य सा समय पूर्ण कर लिए जाए  इस अवसर पर Xen वकार हुसैन AE प्रीतम सिंह जेई रमन सिंह अखण्डनगर, नीतेश साहू कादीपुर आदि उपस्थित रहे