सुल्तानपुर नगर क्षेत्र के निवासी करदाताओं के लिए नगर पालिका परिषद सुलतानपुर ने एक नई पहल किया है नगर पालिका सीमान्तर्गत 10 वार्डो क्रमशः करौंदिया-01, डिहवा-04. विवेक नगर-06, पल्टन बाजार-08, आदर्श नगर आंशिक 10, लाला का पुरवा 11, नवीपुर आंशिक-16, शाहगंज-17, निराला नगर-22, पुरानी बाजार आंशिक 23 में आनलाइन गृहकर जलकर भुगतान प्रणाली प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसका लिंक http://nppsultanpur.in/ पर जाकर अपना वार्ड सेलेक्ट करके अपना भवन संख्या अथवा मोबाइल नं० अंकित करके भुगतान कर सकते है।
नगर पालिका परिषद ने सभी सम्मानित करदाताओं से अनुरोध है कि आनलाइन पोर्टल पर जाकर अपनी सम्पत्ति का गृहकर व जलकर की देय सम्पूर्ण धनराशि दिनांक 30 सितम्बर, 2025 तक जमा कर वर्तमान वित्तीय वर्ष की मॉग पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, जिन भवन स्वामियों एवं अध्यासियों को उनके गृहकर जलकर की देय धनराशि अथवा नाम इत्यादि में कोई त्रुटि प्रतीत हो, कार्यालय नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में सम्पर्क कर संशोधन करा सकते हैं। अन्य अवशेष 15 वार्डों की डाटा फीडिंग की कार्यवाही प्रचलित है, जिन्हें जल्द ही आनलाइन कर प्रणाली से जोड़ते हुए अन्य सुविधाएं भी आनलाइन उपलब्ध करायी जायेंगी।
0 टिप्पणियाँ