Hot Posts

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत करे आवेदन

 जनपद सुलतानपुर के दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्र्तगत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू० 15,000.00 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000.00 तथा युवक-युवती दोनो के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000.00 निर्धारित है।

पात्रता

1- शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो, युवती की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हों।

2- दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हों।

3- मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए।

4- ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होगें जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हों। दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति

आनलाइन http://divyangjan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति की दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, "विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति स्वप्रमाणित अपलोड किये जाने" के स्थान पर "यदि विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र उपलब्ध है, तो उसकी छायाप्रति स्वप्रमाणित अपलोड करें" आय व जाति प्रमाण पत्र युवक एवं युवती का आयु का प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो) मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र, एवं युवक एवं युवती की आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखो के साथ उपरोक्त वेबसाइट पर आवेदन करना अनिवार्य है, साथ ही आनलाइन सबमिट आवेदन पत्र का प्रिंट एवं वांछित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित हार्डकापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कार्यालय, कक्ष सं0 22, विकास भवन, सुलतानपुर में जमा किया जाना अनिवार्य है।

(मुदित श्रीवास्तव)

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुलतानपुर।

कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सुलतानपुर। पत्रांकः ८-269/ दि०ज०वि० / विज्ञप्ति / 2024-25 / दिनाक 20-11-2024 प्रतिलिपि :- 1- 2- 3 निम्नलिखित को सूचनार्थ एंव आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ०प्र० लखनऊ। जिलाधिकारी महोदया सुलतानपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुलतानपुर। जिला सूचना अधिकारी सुलतानपुर महोदय दिव्यांगजनों के हितार्थ प्रमुख समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशनार्थ प्रेषित। समस्त खण्ड विकास अधिकारी जनपद सुलतानपुर को नोटिस बोर्ड पर चस्पा हेतु। सम्बन्धित पत्रावली हेतु।

5- 6-

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुलतानपुर।

GYAPTIV

Scanned with OKEN Scanner

4

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ