Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संग्रहण स्थल पर लगाये गये कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

सुलतानपुर 21 मई/ लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के आदेश के क्रम में मतदान समाप्ति के पश्चात संग्रहण स्थल पर ईवीएम व लिफाफे जमा करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण पं. राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में दो पालियों में आयोजित किया गया।
      मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कार्मिकों से ईवीएम व लिफाफे जमा करने की प्रक्रिया पर प्रश्न-उत्तर किया। उन्होंने सामग्री जमा करने वाले कार्मिकों को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर तैयार की गई पीपीटी व सामग्री जमा करने की चेकलिस्ट का बारीकी से अध्ययन कर लें, जिससे आपको मतदान समाप्ति के पश्चात संग्रहण स्थल पर सामग्री जमा करने में आसानी होगी। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात संग्रहण स्थल पर ईवीएम के साथ कुल 06 लिफाफे जमा किए जायेंगे। प्रथम लिफाफा ईवीएम कागजात का होगा, दूसरा लिफाफा संवीक्षा कागजात व तीसरा लिफाफा सांविधिक होगा। उन्होंने बताया कि ये तीनों लिफाफे सफेद रंग में होंगे। इसी प्रकार चौथा पीला लिफाफा असांविधिक, पांचवा भूरा लिफाफा पुस्तक, निर्देश व अन्य कागजात तथा छठवां लिफाफा अन्य सामग्री का नीले रंग में होगा। 
             जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने ईवीएम व सामग्री जमा करने वाले रिसीट मेमों अनुलग्नक 22 पर चर्चा करते हुए बताया कि इसी चेकलिस्ट के अनुसार पीठासीन अधिकारी मतदान समाप्ति पर अपने लिफाफे व ईवीएम तैयार करके संग्रहण स्थल पर लायेंगे और सामग्री जमा करने वाले कार्मिक चेकलिस्ट पर टिक करते हुए समस्त लिफाफे व ईवीएम को जमा करेंगे। इस प्रशिक्षण में उपजिलाधिकारी बल्दीराय विदुषी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर ठाकुर प्रसाद सिंह, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर विपिन कुमार, उप जिलाधिकारी लम्भुआ दीपक वर्मा, उप जिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद ने सामग्री जमा करने वाले कार्मिकों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। 
      स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने पीपीटी के क्रम में जमा किए जाने वाले सभी लिफाफों व ईवीएम पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सामग्री जमा करने वाले कार्मिकों से कहा कि पीठासीन अधिकारी से ईवीएम व लिफाफे जमा करने के पश्चात रिसीट मेमों अनुलग्नक 22 की एक प्रति अपने पास जमा कर लेंगे और दूसरे प्रति पर पीठासीन अधिकारी को रिसीविंग दे देंगे।
   प्रशिक्षण की व्यवस्था को देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदान समाप्ति के पश्चात शीघ्रता व शुद्धता के साथ ईवीएम व लिफाफे जमा हो जाएं। उन्होंने बताया कि कार्मिकों से प्रश्न उत्तर करते हुए उनकी शंका का समाधान भी किया गया। पीपीटी बनाने व चलाने में वकील अहमद, विपिन यादव, अनुपम द्विवेदी ने सराहनीय सहयोग किया। कार्मिकों की उपस्थिति लेने में मनोज श्रीवास्तव, राम प्रकाश, मोतमीन अंसारी, राकेश सिंह, प्रदीप यादव, संजय श्रीवास्तव ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ