Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुल्तानपुर जनपद अन्तर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस का सराहनीय

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चन्द्र के दिशा निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर शिवम मिश्रा के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अवधेश वर्मा पुत्र लक्ष्मीनरायन वर्मा निवासी पूरे मितई अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 27 वर्ष को दिनांक 09.05.2024 समय 10.40 बजे, मौला बाबा मजार थाना को0नगर जनपद सुलतानपुर से मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल 1.उ0नि0 जगदीश सिंह 2. हे0का0 ऋषिराज सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया जिसके पास से नगद रूपया 3100/- व एक जोडी झुमकी पीली धातु एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु की बडी, एक अदद मंगल सुत्र पीली धातु की छोटी, एक अदद लाकेट मंगल सुत्र पीली धातु का, एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु मय लाकेट काली लाल मोती, एक अदद चाभी का गुच्छा सफेद धातु, एक अदद जंजीर सफेद धातु की मय लाकेट, पाँच जोडी पायल सफेद धातु, एक अदद जंजीर सफेद धातु, दो जोडी बिछुआ सम्बन्धित मु0अ0सं0 325/2024 धारा 380 भादवि0 बरामद हुआ । कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त को हिरासत पुलिस व बरामद माल को कब्जा पुलिस मे लिया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –* 

अवधेश वर्मा पुत्र लक्ष्मीनरायन वर्मा निवासी पूरे मितई अमहट थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 27 वर्ष ।

*बरामदगी-* 
नगद रूपया 3100/-
एक जोडी झुमकी पीली धातु
एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु की बडी
एक अदद मंगल सुत्र पीली धातु की छोटी
एक अदद लाकेट मंगल सुत्र पीली धातु का
एक अदद मंगलसुत्र पीली धातु मय लाकेट काली लाल मोती
एक अदद चाभी का गुच्छा सफेद धातु
एक अदद जंजीर सफेद धातु की मय लाकेट
पाँच जोडी पायल सफेद धातु
एक अदद जंजीर सफेद धातु
दो जोडी बिछुआ 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः* 
1.उ0नि0 जगदीश सिंह 
2.हे0का0 ऋषिराज सिंह

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ