फोन की नेटवर्क कंपनियां उपभोक्ताओं के साथ ठगी करने में अव्वल


बल्दीराय सुलतानपुर /बल्दीराय तहसील क्षेत्र में फोन नेटवर्किंग व्यवस्था एकदम से बत्तर हो चुकी है जहां उपभोक्ता फोन नेटवर्किंग के लिए फोन कंपनियों को एडवांस में पैसा जमा कर फोन का रिचार्ज करवाता है कि मुझे फोन की सुविधा नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध होगी और वहीं उपभोक्ताओं को नेटवर्क कंपनियां ठगी करने में कोई और कसर नहीं छोड़ रहे हैं इधर लगभग 1 महीने से डाटा स्लो चल रहा है या एकदम ही गायब हो जाता है कभी-कभी बात करने में भी फोन कट जाता है या लगता ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के एयरटेल जिओ उपभोक्ताओं ने बताया कि इस समय फोन का नेटवर्क बहुत ही खराब है और हम सब लोगों के साथ ठगी की जा रही है पहले भी हम उपभोक्ताओं के साथ ठगी हुई है क्योंकि शुरू में यह कहकर सिम खरीदा था कि यह लाइफ टाइम इनकमिंग का सिम है आज यदि समय से रिचार्ज ना कराया गया तो इनकमिंग बंद हो जाती है सारे कार्य फोन से ही संबंधित हो गया है गैस की बुकिंग बैंक खाते की जानकारी आधार लिंक आदि सारे काम फोन पर ही निर्भर हो गया है ऐसे में उपभोक्ता करें तो क्या करें दुख की बात यह है कि इस समस्या को लेकर ना कोई क्षेत्र का जनप्रतिनिधि गंभीर है और ना ही कोई सक्षम अधिकारी अब देखना यह होगा कि यह ठगी का कारोबार कब तक फूलता फलता रहेगा और देश भोली भाली जनता इस ठगी का शिकार होती रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने