Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर ठग द्वारा काटे गये 35,000/- रुपये को थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा वापस कराया गया ।

आवेदक सन्तोष कुमार श्रीवास्तव निवासी उतेलवा थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा शिकायत की गयी थी कि साइबर अपराधी द्वारा डिजिटल अरेस्ट के नाम पे डरा कर आवेदक से अपने खाते में 35,000/- रूपये ट्रांसफर करा लिया गया था । जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा थाना कमरौली को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके क्रम में थाना कमरौली जनपद अमेठी द्वारा कार्यवाही करते हुए धोखाधड़ी में संलिप्त बैंक खाते को Lien/Freeze कराते हुए पीड़ित के बैंक खाते में 35000/- रूपये वापस कराया गया ।
विवरण पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
3. कम्प्यूटर ऑपरेटर अंजली शर्मा थाना कमरौली जनपद अमेठी ।
साइबर अपराध घटित होने की स्थिति में साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 एवं www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करें ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ