सुलतानपुर । भारत-पाकिस्तान युद्ध संघर्ष के बीच मौजूदा हालात और सुरक्षा एजेंसियों की अलर्ट रिपोर्ट के बीच सूबे की राजधानी लखनऊ एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस व प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली अयोध्या के मध्य पड़ने वाले जनपद सुलतानपुर में भी विशेष निगरानी की जा रही है पुलिस पैदल ग्रस्त व पेट्रोलिंग बढ़ते हुए लगातार सक्रिय होकर चेकिंग कर रही है बॉर्डर से जनपद में प्रवेश करने वाले हर एक व्यक्तियों की गहनता पूर्वक जांच पड़ताल की जा रही हैं संभावित खतरे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया हैं जिले को जोड़ने वाले सभी मार्गों हाइवे सभी प्रमुख चौराहों रेलवे क्रॉसिंग्स और संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग किया जा रहा हैं वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद सुलतानपुर का चार्ज लेने के बाद एक विशेष कमांडो टीम का गठन करते हुए मुस्तैदी के साथ हर एक छोटी-बड़ी घटनाओं व संदिग्धों पर विशेष निगरानी करने के लिए आदेशित किया गया हैं ऐसे में AK-47 राइफलों और बुलेटप्रूफ जैकेट्स से लैस पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं मिली जानकारी के मुताबिक एजेंसियों की सतर्कता और सैन्य गतिविधियों में तेजी के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते हुए कमांडो टीम को भी और एलर्ट रहने के लिए कहा गया हैं सुलतानपुर में चौक बस स्टॉप रेलवे स्टेशन मेडिकल कॉलेज एवं अन्य प्रमुख जगहों पर जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी की जा रही हैं पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है सुलतानपुर के आसपास जनपदों जैसे अंबेडकर नगर अयोध्या प्रतापगढ़ जौनपुर बस्ती आजमगढ़ अमेठी बाराबंकी जिले से जो बॉर्डर क्षेत्र है उस पर विशेष निगरानी की जा रही है जिले की सीमा से सटे इलाकों में चेक पोस्ट बनाएं गए हैं इन चेक पोस्टों पर आने-जाने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है संदिग्ध गतिविधियों और व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही हैं बता दें कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सुलतानपुर पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया हैं डिप्टी एसपी से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के अधिकारी-कर्मचारी अब लगातार निगरानी कर रहे हैं पुलिस प्रशासन ने सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें अफवाहों पर ध्यान न दें अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएंगी।
AK-47 से लैस पुलिसकर्मी एलर्ट सुलतानपुर को जोड़ने वाले सभी हाईवे एवं प्रमुख स्थल व चौराहों पर पैनी निगाह आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह द्वारा विशेष कमांडो टीम 25 का गठन जिले में चहुंओर नजर आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह के मास्टर प्लान से अपराध में आई कमी अपराधियों में दिखने लगा पुलिस का खौफ
missionvijaynews.in
-
0