संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यूपी के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू

 उत्तर प्रदेश में अब कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो गया है। पूरा प्रदेश घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। जिसके चलते आज यानी 31 दिसंबर 2024 से स्कूलों की छुट्टियों बढ़ा दी गई है। आज से 15 दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे। यह शीतकालीन अवकाश 28 दिसंबर को आधे वार्षिक परीक्षा संपन्न होने के बाद घोषित किया गया है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐलान किया कि 31 दिसंबर 2024 से प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूलों में शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है, जो 15 दिनों तक जारी रहेगी। यानी कि प्रदेश के सभी प्राइमरी स्कूल 15 जनवरी 2025 को फिर अपने समय से खुलेंगे। इस दौरान छात्रों को 15 दिन के लिए होमवर्क भी दिया गया है। इसके अलावा, मेरठ जिले में भी स्कूलों को 30 दिसंबर से 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। सर्दी देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जा सकता है छुट्टियों के दौरान छात्र-छात्राएं परिवार के साथ सर्दियों का आनंद ले सकते हैं और घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। शिक्षकों ने छात्रों को 15 दिनों का होमवर्क भी दिया है ताकि पढ़ाई का सिलसिला जारी रहे। इन छुट्टियों के बाद स्कूल 15 जनवरी 2024 को फिर अपने सामान्य...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई.जी.आर.एस. की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न।

चित्र
सुलतानपुर 27 दिसम्बर/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि संदर्भों के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों द्वारा लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें।       जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर मौका मुआयना कर फोटो सहित आख्या लगाकर गुणत्ताप...

डॉ मनमोहन सिंह ; निष्कलंक जीवन आर्थिक सुधारों के जनक

चित्र
डॉ मनमोहन सिंह राजनीति की उपज नहीं थे। इसलिए उनके योगदान का आकलन राजनीतिक नजरिए से किया जाना मुनासिब नहीं होगा। वे मूलतः अर्थशास्त्री थे। नरसिंह राव सरकार के दौर में वित्त मंत्री की बड़ी जिम्मेदारी इस उम्मीद के साथ उन्हें सौंपी गई थी कि वे गहरे वित्तीय संकट से देश को उबारेंगे। आर्थिक उदारीकरण को लेकर तमाम आलोचनाओं के बीच उन्होंने इस संकट से देश को पार कराया। उनका अपना कोई जनाधार नहीं था। इसके लिए उन्होंने कोई कोशिश भी नहीं की । निष्कलंक जीवन           प्रधानमंत्री की कुर्सी हासिल होने में उनकी इस छवि का बड़ा योगदान था। जिस गांधी परिवार ने उन्हें यह कुर्सी सौंपी , उसे राजनीतिक मोर्चे पर उनसे किसी चुनौती का अंदेशा नहीं था। प्रधानमंत्री के दस साल के अपने कार्यकाल में वे गांधी परिवार के भरोसे पर खरे भी उतरे। प्रधानमंत्री के तौर पर उनके प्रदर्शन के आकलन के समय उनकी सीमाओं को भी ध्यान रखना होगा। उन्होंने दोनों बार गठबंधन सरकारों की अगुवाई की। उनकी यह भी मजबूरी थी कि जिनकी बदौलत वे कुर्सी पर थे , वे उन्हें एक सीमा से अधिक फैसले लेने की छूट देने को तैयार न...

नम आंखों से देश दे रहा मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित

चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का घर लाया गया पार्थिव शरीर, अमेरिका से बेटी के लौटने का इंतजार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली AIIMS में निधन हो गया. उन्हें तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार देर रात भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें गुरुवार शाम बेहोश होने के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9.51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. निधन के बाद देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AIIMS से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य ...

पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन ।

चित्र
आज दिनांक 24.12.2024 को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के साथ सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया । अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा आगामी त्यौहारों के दौरान सर्तक दृष्टि रखने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबन्दी की कार्यवाही, गुण्डा, जिलाबदर एवं हिस्ट्रीशीटर आदि पर सतर्क दृष्टि रखने, महिला संबन्धी अपराधों की रोकथाम व अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी तथा शीतऋतु के दृष्टिगत रात्रिगश्त को बढाने, बाजारों, चौराहों, सर्राफा की दुकानों, बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, दो पहिया, चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर नई उम्र के लड़कों की चेकिंग आदि के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी, क्षेत्राधिकारी अमेठी, क्षेत्राधिकारी तिलोई, क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज, प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।

मिशन शक्ति फेज- 05” के दृष्टिगत “आपरेशन रक्षा" के तहत समस्त थानों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया जागरूक-*

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति फेज- 05” के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को महिला सम्बन्धी साइबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक कर महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित समस्याओं व घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण, पाक्सो, बाल विवाह प्रतिषेध व महिलाओं की गरिमा के विरुद्ध प्रमुख अपराधों की जानकारी दी गई। महिला हिंसा से सम्बन्धित तथा अन्य शिकायतों के निवारण हेतु 1.वूमेन पावर लाइन (1090) 2. पुलिस आपातकालीन सेवा (112) 3.सीएम हेल्पलाइन नंबर (1076) 4. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर (1098) 5. वन स्टाप सेन्टर (181) 6. साइबर हेल्पलाइन नंबर (1930) 7. स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर (102) 8. एम्बुलेन्स सेवा (108) 9. जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थाने की हेल्प डेस्क, जिला संरक्षण अधिकारी, राष्ट्रीय/राज्य महिला आयोग, जनपद न्यायालय में स्थित जिला विधिक स...

नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।

चित्र
आज दिनांक 24.12.2024 को नवागत पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा पुलिस कार्यालय गौरीगंज के प्रधान लिपिक कार्यालय, रिकॉर्ड रूम, मॉनीटरिंग सेल, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आंकिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, रानी लक्ष्मीबाई सेल, जनसूचना सेल, रिट सेल, लोक शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, सीसीटीएनएस कार्यालय आदि शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान कार्यालय में लंबित प्रपत्रों/अहकमातो के त्वरित निस्तारण हेतु कार्यालय में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । कार्यालय की साफ-सफाई व अभिलेखों का रख-रखाव संतोषजनक पाया गया ।

नागालैंड कैडर की IPS सोनिया सिंह को एनआईए NIA में मिली तैनाती, बनेंगी IG एनआईए

चित्र
सोनिया सिंह, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो नागालैंड कैडर से ताल्लुक रखती हैं। उनके करियर का सफर न केवल नागालैंड, बल्कि उत्तर प्रदेश जैसे चुनौतीपूर्ण राज्यों में भी उनकी तैनाती के कारण सराहा गया है। नागालैंड कैडर की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनिया सिंह को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में इंस्पेक्टर जनरल (IG) के पद पर तैनात किया गया है। अपनी कड़ी मेहनत और कुशल नेतृत्व के लिए जानी जाने वाली सोनिया सिंह की यह नियुक्ति देश के सुरक्षा तंत्र को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। सोनिया सिंह का परिचय सोनिया सिंह, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, जो नागालैंड कैडर से ताल्लुक रखती हैं। उनके करियर का सफर न केवल नागालैंड, बल्कि उत्तर प्रदेश जैसे चुनौतीपूर्ण राज्यों में भी उनकी तैनाती के कारण सराहा गया है। यूपी में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपराध और कानून व्यवस्था को सुधारने में अहम योगदान दिया है। एनआईए में भूमिका राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में IG के रूप में उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब देश आंतरिक सुरक्षा के कई बड़े और संवेदनशील मामलों का ...

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु कराये जा रहे विभिन्न कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में की गयी, जिसमें उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय ने कराये जा रहे समस्त कार्यो का बिन्दुवार विवरण प्रस्तुत किया। मण्डलायुक्त ने अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही नई टाउनशिप वशिष्ठ कुंज आवासीय योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि इस टाउनशिप में सभी कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से इस प्रकार किया जाए कि कहीं भी विद्युत, टेलीफोन, सीसीटीवी आदि के तार ऊपर न दिखे सभी भूमिगत हों। उन्होंने कहा कि इस योजना में जो सीवर लाइन बनायी जाय वह रोड के ठीक बीच में हो तथा मैंनहोल आर्किटेक्ट के माध्यम से डिजाइन किये गये हों। मण्डलायुक्त ने कहा कि इस आवासीय योजना की सड़कों के किनारें प्लांटेशन, स्कल्प्चर,स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सभी रोड फर्नीचर किस प्रकार और कहां कहां लगने है इसकी भी योजना पहले से बनाकर कार्य किया जाय तथा हार्टीकल्चर हेतु एक कुशल उद्यानविद की नियुक्ति तत...