सुल्तानपुर जनपद का प्रसिद्ध परशुराम चौक जो डी एम आवास के पास है जिसका बिगत 7 वर्षो से मांग चल रही थी परशुराम युवा वाहिनी मिशन परशुराम चौक रजि. संगठन की जों फरवरी 2024 मे नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने सर्व सहमति से पास किया जिसका संगठन के पदाधिकारियों ने पूजा पाठ करके भूमि पूजन किया और बेस का निर्माण करवाया जल्द ही इस चौक का सुंदरीकरण करेगा इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संरक्षक एडवोकेट बिपिन मिश्रा संगठन के संरक्षक एवं सलाहकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी व संत यूपी 44 भावी जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड न 18 ने धुप दीप जलाकर श्री गणेश किया इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी मोहित तिवारी, अतुल पाठक, अतुल मिश्रा,संतोष तिवारी, मुकेश पाण्डेय व दर्जन भर कार्यकर्त्ता मौजूद रहे संगठन के संरक्षक बिपिन मिश्रा ने समाचार पत्र से वार्ता के दौरान बताया गया कि जल्द ही भव्य चौक का निर्माण करा कर भव्य रूप दिया जायेगा संगठन से जुड़े लोगो के साथ अन्य बंधुओ से अपील किया गया कि परशुराम चौक की भव्यता मे योगदान करें जिससे परशुराम चौक को विराट रूप दिया जा सके !!
0 टिप्पणियाँ