क्या कोई प्रशासनिक अधिकारी निर्धारित तिथि से पहले में भी आदेश जारी कर सकता है? आपका जवाब होगा नहीं। लेकिन ये कारनामा सदर तहसीलदार कोर्ट से संभव है सुल्तानपुर जिले के सदर तहसीलदार ह्रदय राम तिवारी के न्यायालय मे विचाराधीन वाद संख्या. 02357/2021 कंप्यूटरकृत वाद संख्या T20210468062237बाबत गाटा संख्या 2186 मि.स्थिति ग्राम हसनपुर परगना मीरानपुर ग्राम सभा वनाम मो.शाहिद मे अगली सुनवाई की तिथि.18/7/2024 निर्धारित थी लेकिन निर्धारित तिथि पर आदेश न करके 08/07/2024 को बिना अधिवक्ता को सूचित किये आदेश कर दिया
हालांकि सुल्तानपुर जिले के सदर तहसीलदार ने ऐसा ही एक कारनामा कर दिखाया है। अब उनका यह कारनामा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।