Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हाथ मे छाता और सरकारी काम

सुल्तानपुर जनपद मे तैनात अपर जिला अधिकारी (वि./रा.)राजस्व की काम के प्रति लगन से सीख लेनी चाहिए अन्य अधिकारियो को जो तपती धूप मे हाथ मे छाता लेकर  आपको बता दे कि जनपद मे यूपीडा अन्तर्गत औद्योगिक गलियारे का निर्माण होना है जिसकी प्रगति का निरीक्षक करने के लिए 
    सुलतानपुर जनपद मे अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के पद पर तैनात एस. सुधाकरन ने इस तपती धूप मे जहाँ जनपद का तापमान 46 डिग्री के आस पास है वही एडीएम महोदय हाथ मे छाता लेकर ज़िले में यूपीडा अन्तर्गत औद्योगिक गलियारे के लिए तहसील जयसिंहपुर में हो रहे भूमि क्रय की प्रगति समीक्षा का स्थलीय निरीक्षण किया औद्योगिक गलियारे हेतु कुल 331 हेक्टेयर भूमि की जरूरत है, जो एक्स्प्रेसवे से सटे हुए 9 ग्रामों से खरीदी जानी है, जिसमें ग्राम-लथवा, अमिलिया सिकरा, सेवई, करेबन, चिरानेडीह, विशुनदासपुर, कल्याणपुर, चाँदपुर, मेहमूदपुर सेमरी आदि ग्राम शामिल हैं। 
       अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा ग्राम लथवा, करेबन, विशुनदासपुर, सेवई आदि का भ्रमण किया गया। उन्होंने अवगत कराया कि अभी तक कुल 100 हेक्टेयर से ज्यादा भूमि का क्रय हो चुका है, जिसमें करीब 760 भू स्वामियों की भूमि का बैनामा हो चुका है तथा 76 करोड़ रुपये भूस्वामियों के खाते में भेज भी दिये गये हैं तथा कुछ अभी भुगतान की प्रक्रिया में हैं। उन्होंने बताया कि इस औद्योगिक गलियारे के बनने से बाहर देश विदेश की बहुत सारी कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र का भी विकास होगा। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले यूपीडा तथा पोलैंड की कंपनी के अधिकारियों द्वारा निवेश हेतु फील्ड विजिट भी किया गया है। 
      उन्होंने बताया कि उक्त परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में से एक है, जिसके अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विपिन द्विवेदी, तहसीलदार जयसिंहपुर को सख्त निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने अवगत कराया कि बीच में लोकसभा चुनाव आ जाने के कारण प्रगति कुछ धीमी रही परंतु अब 7 हेक्टेयर प्रतिदिन भूमि क्रय किये जाने का लक्ष्य एसडीएम व तहसीलदार दे दिया गया है, जिससे कि माह जुलाई तक अवशेष भूमि का क्रय किया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ