लोक सभा क्षेत्र में बिभिन्न क्षेत्र में बीएसपी उम्मीद वार का चला जनसम्पर्क अभियान
सुलतानपुर। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और उनकी टीम हर दिन एक नई सोंच और मजबूत रणनीति के साथ मैदान में ताल ठोंक रही है। जिसका जवाब विपक्ष को खोजे नहीं मिल रहा है। उम्मीदवार व रणनीति कारों से मंत्र लेकर युवाओं की तोलियां लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न विधान सभाओं के गांवों में जाकर माहौल को बसपामय बनाने में जुटी है। सुबह आठ बजे से रात बारह बजे तक मतदाताओं के बीच रहकर सम्पर्क का सिलसिला चल रहा है।
लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बहुजन समाज पार्टी का कैडर एक तरफ अंदर ही अंदर जमीन मजबूत करने में जुटा है तो वहीं पार्टी प्रत्याशी देखन मा छोटन लगत घाव करत गंभीर की तर्ज पर अपनी चुनावी चाल को धार देने में जुटे हैं। प्रत्याशी और उनके चुनावी रणनीतिकार हर दिन एक नई सोंच और मजबूत रणनीति के तहत मैदान में उतर रहे हैं। जिसका जवाब विपक्ष ढूंढ पाने में नाकाम दिख रहा है। मतदान की तारीख में महज कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में हाथी ने अपनी चाल की रफ्तार को तेज कर दिया है। रोजाना सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी के युवा समर्थक मंत्र लेकर टोलियों के साथ लोस क्षेत्र के विभिन्न विधानसभाओं में निकल जाते हैं। सुबह आठ बजे से रात्रि करीब बारह बजे तक प्रचार के माध्यम से माहौल को बसपा के पाले में लाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ