संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

स्मृति ईरानी ने दिन मे अमेठी से किया नामांकन, और रात मे निकल पड़ी स्कूटी से

चित्र
  उत्तर प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी  में स्कूटी पर राइड करते हुए और लोगों से मिलते हुए नजर आई थीं. अमेठी में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होगा.  केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी से 2019 में राहुल गांधी को हरा दिया था. बीती रात को स्मृति ईरानी हेलमेट लगा कर उत्तर प्रदेश के अपने लोकसभा क्षेत्र अमेठी में स्कूटी पर राइड करते हुए और लोगों से मिलते हुए नजर आई थीं. 48 वर्षीय स्मृति ईरानी लोगों के साथ सेल्फी और तस्वीरें लेते हुए दिखाई दीं. साथ ही उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की और अपने क्षेत्र का जायजा लिया.  बता दें कि सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है. उन्होंने 2019 में भी राहुल गांधी को हराते हुए इस सीट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे. 

व्यय प्रेक्षक की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु व्यय निगरानी टीमों के साथ बैठक हुई सम्पन्न।

चित्र
एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.वी.टी., वी.एस.टी., एम.सी.एम.सी. तथा व्यय अनुवीक्षण टीम के सदस्यों के साथ बैठक हुई आयोजित।                            सुलतानपुर/लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मा0 व्यय प्रेक्षक श्री अजोय चक्रवर्ती (आई.आर.एस.) का आगमन जनपद में हो चुका है। इनका मो0नं0-8858755002 है। मा0 व्यय प्रेक्षक के लाइजन आफिसर श्री पंकज कुमार, सहायक आयुक्त प्रशासन राज्यकर, सुलतानपुर, मो0नं0-7235001950 है। मा0 व्यय प्रेक्षक द्वारा आज कंट्रोल रूम, सी-बिजिल व एम.सी.एम.सी. मीडिया सेन्टर आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को व्यय से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।           तत्पश्चात मा0 व्यय प्रेक्षक श्री अजोय चक्रवर्ती (आई.आर.एस.) की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, वरिष्ठ कोषाधिकारी/नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण अरविन्द सिंह की उपस्थिति मे...

मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित हुआ विविध कार्यक्रम

चित्र
सुल्तानपुर/बल्दीराय तहसील क्षेत्र के बड़ाडाड़ कुवांसी ग्राम सभा के पर्यटक स्थल पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी विदुषी सिंह रही।तथा जिला विद्यालय निरीक्षक व सह विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदाता जागरूकता के सार्थक कार्यक्रमों के आयोजन का वोटरों को कनेक्ट करने के लिए दीपोत्सव व अन्य उत्सवी कार्यक्रम काफी कारगर व प्रभावी साबित होंगे। ऐसे कार्यक्रमों का वोटरों की जागरूकता पर सकारात्मक असर पड़ेगा। बल्दीराय में बेसिक शिक्षा परिषद के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दीपोत्सव के कार्यक्रम पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।  मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ाते संध्या वंदन , दीपोत्सव के साथ भव्य भंडारा आयोजित किया गया।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने बताया कि हम शिक्षक और बच्चों के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमणकर शत् प्रतिशत मतदान कराएंगे। खण्ड शिक्षा अधिकारी रोजी सिंह ने ब...

सीडीओ लक्ष्मी एन.के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार हुए निलंबित, कईंयों को नोटिस

चित्र
मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0,आई0ए0एस0 द्वारा ग्राम रैपालपुर विकासखंड मैथा गौशाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में अव्यवस्था मिलने पर वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया गया जिसे जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया तथा प्रधान को 95 जी का नोटिस दिये जाने का जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया सीडीओ के आदेश पर ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार हुए निलंबित, कईंयों को नोटिस  कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम रैपालपुर विकासखंड मैथा गौशाला का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में अव्यवस्था मिलने पर वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी आकाश कुमार को निलंबित करने का निर्देश दिया गया जिसे जिला विकास अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया तथा प्रधान को 95 जी का नोटिस दिये जाने का जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया इसी प्रकार मेडिकल के पेपर की लापरवाही पर डा दिव्या पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा खंड विकास अधिकारी को पर्यवेक्षण में शिथिलता हेतु कारण बताओं नोटिस दिया...

उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।*

चित्र
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा।

सुल्तानपुर - लोकसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगा नामांकन

चित्र
जिला प्रशासन ने पूरी की नामांकन की तैयारियां कलेक्ट्रेट के दोनों तरफ की गई बैरिकेडिंग नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट रोड पर बंद रहेगा यातायात छठवें चरण में होना है सुल्तानपुर में मतदान

बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

चित्र
सुलतानपुर 27 अप्रैल/जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में सहायक श्रम आयुक्त मधुबन राम द्वारा शाहगंज लेबर चौराहे पर तथा अभियाखुर्द भदैयॉ स्थित ईट-भट्ठों पर बढ़ती धूप, गर्मी एवं लू से बचाव हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा श्रमिकों को यह परामर्श दिया गया कि दिन में बाहर निकलते समय पूरे बॉह की कमीज/कुर्ता, पैण्ट/पायजामा एवं जूता/चप्पल अवश्य पहनें तथा धूप से बचने के लिये गमछा, टोपी, छाता, धूप का चस्मा आदि का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध पयेजल अपने साथ रखें और समय-समय पर पानी पीते रहें और यदि सम्भव हो, तो नमक, नीबू, पानी का घोल, मट्ठा, आम का पना आदि का सेवन करते रहें। उन्होंने नियोजकों से भी अनुरोध किया है कि यथासम्भव समय का सदुपयोग करते हुए भयंकर धूप व लू के समय श्रमिकों से कार्य लेने से बचा जाय तथा कार्यस्थल पर समुचित छाया एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अवश्य की जाय। 

सुलतानपुर मेरा घर, मेरा परिवार,सबके दुख- सुख में होती हूं शामिल : सांसद मेनका

चित्र
सरकार ने बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग की मदद की : सांसद मेनका कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़,भाजपा का झंडा हमेशा लहराया : सांसद मेनका सांसद का मंगलवार से शुरू होगा तूफानी दौरा,लंभुआ में एक दर्जन से अधिक सभाओं को करेंगी संबोधित सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी का आज पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।श्रीमती गांधी 16 अप्रैल से ताबड़तोड़ चुनावी नुक्कड़ सभाओं व जनता के बीच जाकर वोट व समर्थन मांगेंगी। श्रीमती गांधी ने भाजपा नेता राम दुलार पाठक के कूरेभार स्थित आवास पर जाकर भेंट मुलाकात की और उनका हाल-चाल लिया। इसके बाद श्रीमती गांधी विधायक नगर चौराहा के पास स्थित मीरदासपुर में राम सूरत वर्मा‌ के निधन पर एसडीएम सदर से बात कर उनको 5 लाख रुपए का किसान बीमा दिलाने के के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कहा।भटपुरा गांव के भाजपा मंडल मंत्री काशी प्रसाद तिवारी के भाई रमापति तिवारी,कटका में केशरी मिश्रा और कलखुरा में जीत लाल निषाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।इस दौरान उन्होंने ढांढस बंधाते हुए...

बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया याद ।

चित्र
बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के जयन्ती के अवसर पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन।               सुलतानपुर 14 अप्रैल/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में रविवार को संविधान निर्माता डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर उप जिलाधिकारी प्रवीन कुमार, नवागत ज्वांइट मजिस्ट्रेट वैशाली, कर्मचारी प्रन्तीय अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया।            अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने कहा कि भारतीय संविधान की प्रस्तावना “हम भारत के लोग, भारत को एक (संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना को...

सुलतानपुर को यूपी का नम्बर एक जिला बनाएंगे : सांसद मेनका

चित्र
मैं गरीबों व मजलूमों की आवाज हूं : सांसद मेनका* बिना सरकारी मदद तीर्थराज धोपाप का किया कायापलट : सांसद मेनका *धोपाप ब्रांड से हजारों महिलाएं हो रही सशक्त व आत्मनिर्भर : सांसद* *डोर टू डोर कैंपेन कर हर वोटर से संपर्क करे कार्यकर्ता : सांसद* सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने 10 दिवसीय चुनावी दौरे के 9 वें दिन सदर विधानसभा में ताबड़तोड़ जनसभाओं व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया।मंगलवार को उन्होंने विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी के साथ पटना सोनौरा, अहिबरनपुर,कालीगंज बाजार,चौहानपुर, मैरी रंजीत व खरगपुर समेत एक दर्जन जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा देश में मोदी व भाजपा की लहर चल रही है।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं ने गरीबों की तकदीर बदली है।मैंने भी सुलतानपुर को चमकाने में कोई कसर नही छोड़ी।युवाओं के लिए 6 करोड़ की लागत से पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प हो रहा है।मैंने बिना सरकारी मदद के तीर्थराज धोपाप का कायापलट किया है।इसको रामायण सर्किट से जोड़कर देश का नंबर एक धार्मिक केंद्...

स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वाेदय उच्च माध्यमिक विद्यालय गायत्री नगर एवं पुरुषोत्तम सिंह शिवानी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक।

चित्र
सुलतानपुर 06 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत सर्वाेदय उच्च माध्यमिक विद्यालय गायत्री नगर एवं पुरुषोत्तम सिंह शिवानी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र/छात्राओं को ईवीएम व वीवी पैट के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा मतदान हेतु भी जागरूक किया गया। उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील किया गया कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। 

लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न कराने को डीएम की अध्यक्षता में बैठक

चित्र
सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में नोडल/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत आने वाली सभी सुविधाओं जैसे- मेडिसिन इत्यादि को समस्त बूथों के अनुसार पूर्ण कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आशा बहुओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ...

सांसद मेनका गांधी जनपद मे आज आई मुस्कुराई और फिर छा गई

चित्र
 सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी पत्रकार वार्ता के दौरान बोलीं। मेरे चुनाव लड़ने के स्थल चयन की वजह से टिकट घोषणा में हुई देरी, पार्टी में नहीं थी कोई दुविधा। वरुण गांधी के सुल्तानपुर जाकर प्रचार करने के कयास पर लगाया विराम, कहा बीमारियों के चलते वरुण परिवार में व्यस्त। अमेठी और रायबरेली सीट से वरुण गांधी के लड़ने के सवाल पर किया बचाव, बोली मैं भाजपा में हूं। अन्य किसी दल के टिकट वितरण से मेरा कोई लेना-देना नहीं। जीत के बाद अगले 5 साल तक करूंगी सुल्तानपुर की जनता की सेवा। चीनी मिल का जीर्णोद्धार रहेगा मेरा प्रमुख एजेंडा। सपा प्रत्याशी भीम निषाद को बताया बेहतर छवि का दावेदार। मेरे 5 साल के कार्यों का आकलन कर मतदान में मेरा समर्थन करेगी सुल्तानपुर की जनता।