स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्वाेदय उच्च माध्यमिक विद्यालय गायत्री नगर एवं पुरुषोत्तम सिंह शिवानी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक।

सुलतानपुर 06 अप्रैल/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत सर्वाेदय उच्च माध्यमिक विद्यालय गायत्री नगर एवं पुरुषोत्तम सिंह शिवानी इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र/छात्राओं को ईवीएम व वीवी पैट के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा मतदान हेतु भी जागरूक किया गया। उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील किया गया कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र