------------------
बैठक में अनुपस्थित रहने व सही विवरण न बनाये जाने पर 04 बैंक समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी,
------------------
बैंकर्स अपनी कार्य प्रणाली सुधार लायें अन्यथा होगी कार्यवाही-सीडीओ
-----------------
दिनांक 08 सितम्बर 2025 प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में प्रदेश सरकार की अति महत्वाकाँक्षी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि निर्धारित लक्ष्य 1700 के सापेक्ष 3118 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये हैं जिनमें से 686 आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत एवं 615 आवेदन पत्रों पर बैंकों द्वारा ऋण वितरित किया गया है। लक्ष्यानुरूप प्रगति नही होने पर सीडीओ द्वारा असंतोषजनक व्यक्त करते हुए सभी बैंक समन्वयकों को कड़ी फटकार लगायी और निर्देशित किया गया कि बैंक समन्वयकों द्वारा योजना में रूचि नही ली जा रही हैं उनकी उदासीनता परिलक्षित होती हैं। सभी बैंक समन्वयकों मासान्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित कर लें, योजना अति महत्वपूर्ण हैं मा० मुख्यमंत्री जी स्वंय समीक्षा कर रहें हैं जिन बैंक शाखाओं द्वारा सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। ग्रामीण बैंक द्वारा योजना में अपेक्षित सहयोग नहीं प्रदान किया जा रहा है, जिस पर निर्देश दिये गये कि उक्त बैंक में नये आवेदन पत्र न भेजे जायें जो आवेदन पत्र उनके स्तर पर लम्बित हैं उन्हें वापस मंगाकर आस-पास की अन्य बैंक शाखाओं को प्रेषित किया जायें। बैंकों द्वारा अत्यधिक संख्या में आवेदन पत्र निरस्त किये जा रहे हैं जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंक समन्वयकों/शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि आवेदन पत्र निरस्त करने के पूर्व उपायुक्त उद्योग को आवेदन पत्र संदर्भित किया जाय तथा उनकी सहमति पर ही आवेदन निरस्त किया जायें। औसत दिनों से अधिक समय तक आवेदन पत्र बैंकों में लम्बित रखने पर बैंकर्स पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया गया कि बैंकर्स अपनी कार्य प्रणाली सुधार लें इस तरह की कार्यवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयक भारतीय स्टेट बैंक तथा बड़ौदा यू०पी०ग्रामीण बैंक ढकवा, इण्डियन बैंक रानीगंज कैथौला को कारण बताओं नोटिस तथा शाखा प्रबन्धक ग्रामीण बैंक सैफाबाद द्वारा विवरण सही न बनाये जाने पर कारण बताओं नोटिस दिये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बैंकर्स एवं जिला समन्वयक की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए अग्रणी बैंक प्रबन्धक को आगामी बैठकों में पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गये। उपायुक्त उद्योग को अगामी बैंठक में योजना का विवरण और विस्तृत रूप से तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से एलडीएम गोपाल शेखर झा सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक एवं सभी प्रशिक्षणदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहें।