नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा आगामी दुर्गापूजा के पूर्व नगर को दिव्य, भव्य सुन्दर बनाये जाने के क्रम में आज दिनांक 07.09.2025 को प्रयागराज मार्ग नवजीवन हास्पिटल से पयागीपुर चैराहे तक सड़क के मध्य में बने डिवाइडर पर डिजाइनर ब्रैकेट युक्त 47 नग आक्टागोनल पोल एवं उसके दोनों तरफ 120 वाट की एल0ई0डी0 लाइटें लगाये जाने तथा प्रत्येक विद्युत पोल को एल0ई0डी0 तिरंगा स्ट्रिप लाइटों से सजाये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया। पालिकाध्यक्ष ने इस अवसर पर बताया कि आगामी दुर्गापूजा के पूर्व पालिका द्वारा आमजनमानस के लिए नगर को व्यवस्थित एवं सुसज्जित करने के प्रयास किये जा रहे हैं, पूर्व में पालिका द्वारा गोलाघाट से बस स्टेशन व कलेक्ट्रेट, शाहगंज चैराहा, दरियापुर होते हुए फ्लाई ओवर तक डिवाइडर पर तिरंगा स्ट्रिप लाइट युक्त विद्युल पोल लगाये जा चुके हंै, आज उसी क्रम में इसे बढ़ाकर पयागीपुर तक सड़क के डिवाइडर पर दोनों तरफ लाइटें लगाये जाने का कार्य पूर्ण करते हुए मुख्य मार्ग की सड़क को पूरी तरह से सजावटी लाइट युक्त विद्युत पोल से प्रकाशित कर दिया गया है। आगामी दुर्गापूजा दशहरा मेले के मद्देनजर पालिका द्वारा नगर के अन्दर बारिश, विद्युत कटौती आदि कारणों से बुझे हुए समस्त मार्ग प्रकाश बिन्दुओं को ठीक कराया जा रहा है एवं आवश्यकतानुसार नई एल0ई0डी0 लाइटें भी लगायी जा रही हैं, आगे भी अगले वर्ष तक बस स्टेशन से गभड़िया अमहट तक इसी प्रकार से लाइटों को लगाकर नगर को सजाया जायेगा। कार्यक्रम का संयोजन स्थानीय सभासद अखिलेश मिश्र व गिरीश कुमार मिश्र ने किया। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राम शब्द मिश्र, सभासद दिनेश चैरसिया, मनीष जायसवाल, सुधीर तिवारी, भैयादीप सिंह, सन्दीप गुप्ता, अफजल अंसारी, मंगरू प्रसाद प्रजापति, विजय कुमार जायसवाल, अरविन्द कुमार यादव, मो0 जाहिद ‘‘गुड्डू’’, अरशद हबीब, मो0 अहमद भाई, सहित स्थानीय श्रवण मिश्रा, दिलीप कुमार मिश्र, दिनेश नरायन पाण्डेय, विनोद मिश्रा, अरूण मिश्रा, विनय सेन, सचिन श्रीवास्तव, आनन्द मिश्रा, नरायन राय, सहित अन्य गणमान्य बन्धु एवं विभागीय कर्मचारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, हनुमान सिंह, अजय कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।