सुलतानपुर 22 मई/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा राशि प्राप्त किये हुये लाभार्थियों तथा योजना के सम्बन्ध में सभा को अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा सभा को जीएसटी के फर्जी पंजीयन को रोकने हेतु बॉयोमेट्रिक आधारित एवं आधार प्रमाणीकरण के साथ पंजीयन सुविधा शुरू होने के बारे में जानकारी दी गयी तथा सभा को एमनेस्टी योजना 2024 के लाभ के विषय में बताया गया कि अब तक 553 व्यापारियों द्वारा एमनेस्टी योजना के तहत रू0 7.01 करोड़ रु० राजस्व के रूप में जमा कराया गया है तथा शेष व्यापारियों को लाभ हेतु जानकारी देने के सम्बंध में अवगत कराने के सम्बंध में बताया गया।
बैठक में व्यापारियों द्वारा चौक क्षेत्र में अतिक्रमण तथा जाम की समस्या के बारे में बताया गया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सुलतानपुर को कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता यूपीपीसीएल सुलतानपुर, जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, आबकारी निरीक्षक, परियोजना अधिकारी डूडा, पूर्ति निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत प्रमुख बैंकों के प्रवन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया