सीकर के धोद के किसान जगदीश सिंह शेखावत के तीनों बेटे ऑपरेशन सिंदूर में पाक सीमा पर तैनात थे. इसमें से एक बेटे अमित सिंह की 28 मई को शादी है. इस हीरो की शादी का कार्ड भी खूब वायरल हो रहा है.
राजस्थान के सीकर जिले के धोद क्षेत्र के एक साधारण किसान परिवार ने देशभक्ति और बलिदान की अनोखी मिसाल कायम की है. किसान जगदीश सिंह शेखावत के तीनों बेटे भारतीय सेना में हैं और मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान सीमा पर तैनात थे. इनमें से एक बेटे, अमित सिंह की शादी 28 मई 2025 को होने वाली है. इस अवसर पर छपवाए गए शादी के कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर परिवार ने अपनी देशभक्ति की भावनाओं को व्यक्त किया है. यह कार्ड अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस परिवार की देशभक्ति और गौरव की सराहना कर रहे हैं.
दूल्हा बनने जा रहा ऑपरेशन सिंदूर का हीरो, देशभक्ति में डूबा है शादी का कार्ड
अमित सिंह की शादी 28 मई 2025 को होने वाली है
ऑपरेशन सिंदूर और शेखावत परिवार
ऑपरेशन सिंदूर, जिसे 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने शुरू किया, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसे “140 करोड़ भारतीयों का गर्व” बताया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस ऑपरेशन ने विश्व स्तर पर भारत की ताकत का प्रदर्शन किया.
कार्ड में लिखवाई ऐसी बात
जगदीश सिंह शेखावत, एक साधारण किसान हैं, जिनके तीनों बेटे सेना में हैं. तीनों ही इस ऑपरेशन का हिस्सा थे. उनके बेटों ने पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई. इस गौरवमयी पल को अमर करने के लिए अमित सिंह ने अपनी शादी के कार्ड में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया, जिसमें लिखा था, “हमारी ताकत, हमारा गर्व: ऑपरेशन सिंदूर के योद्धा अपने भाई की शादी में आपका स्वागत करते हैं.” यह कार्ड देशभक्ति और परिवार के बलिदान का प्रतीक बन गया है.
0 टिप्पणियाँ