प्रबन्धक रोडवेज द्वारा अवगत कराया गया कि आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं हेतु सुलतानपुर से प्रयागराज, अयोध्या के लिये कुल-55 रोडवेज बसें नियमित रूप संचालित हो रही हैं। उन्होंने अवगत कराया कि यातायात के दृष्टिगत अब उतनी भीड़भाड़ नहीं है। सभी बसों का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि यात्रियों के सुविधा हेतु आने-जाने वाली रोडवेज बसों के बारे में लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया जाता है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि बस अड्डे की नियमित साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
तत्पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन मास्टर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रातः में अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं व अपरान्ह में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा में लगे जी.आर.पी.जवानों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को आसानी से ट्रेनों में बैठाकर उनके गनतव्य तक पहुचाया जा रहा है। इस समय बहुत भीड़भाड़ नहीं है। ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि स्टेशन की नियमित साफ-सफाई व यात्रियों की सुविधा हेतु समस्त प्रबन्ध किये जाये। उन्होंने स्टेशन मास्टर को निर्देशित किया कि ट्रेन के आवागमन से सम्बन्धित सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें।
0 टिप्पणियाँ