पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में यूपी-112 अमेठी पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुये प्राप्त इंवेट व अन्य कार्यों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया जिससे मुख्यालय-112 लखनऊ द्वारा आज दिनांक 03.02.2025 को जारी मासिक गुणवत्ता रैकिंग में जनपद अमेठी की यूपी-112 को प्रदेश में नौंवा स्थान मिला । पुलिस आपात कालीन प्रबन्धन प्रणाली यूपी- 112 परियोजना के अन्तर्गत मुख्यालय-112 लखनऊ द्वारा यूपी-112 के कार्यों की समीक्षा रैंकिंग पोर्टल पर जनपदवार प्रत्येक माह की जाती है । जिसमें इन बाउण्ड/आउट बाउण्ड, अवलेबल/नाट अवलेबल पीआरवी, प्रीम्ट इवेन्ट, कॉलर संतुष्टि, आरओआइपी एक्टिविटी, इवेन्ट क्लोजर, एवरेज रिस्पान्स टाइम, एवरेज एक्नॉलेज, एवरेज इनरुट आदि पर 100 पूर्णांक निर्धारित किया गया है ।