मुख्यालय-112 लखनऊ द्वारा जारी मासिक रैकिंग में समस्त जनपदो की गुणवत्ता रैकिंग में जनपद अमेठी की यूपी-112 को मिला नौंवा स्थान ।

पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में यूपी-112 अमेठी पुलिस द्वारा अथक परिश्रम करते हुये प्राप्त इंवेट व अन्य कार्यों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया जिससे मुख्यालय-112 लखनऊ द्वारा आज दिनांक 03.02.2025 को जारी मासिक गुणवत्ता रैकिंग में जनपद अमेठी की यूपी-112 को प्रदेश में नौंवा स्थान मिला । पुलिस आपात कालीन प्रबन्धन प्रणाली यूपी- 112 परियोजना के अन्तर्गत मुख्यालय-112 लखनऊ द्वारा यूपी-112 के कार्यों की समीक्षा रैंकिंग पोर्टल पर जनपदवार प्रत्येक माह की जाती है । जिसमें इन बाउण्ड/आउट बाउण्ड, अवलेबल/नाट अवलेबल पीआरवी, प्रीम्ट इवेन्ट, कॉलर संतुष्टि, आरओआइपी एक्टिविटी, इवेन्ट क्लोजर, एवरेज रिस्पान्स टाइम, एवरेज एक्नॉलेज, एवरेज इनरुट आदि पर 100 पूर्णांक निर्धारित किया गया है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र