भू माफियों के हौसले बुलन्द चकमार्ग पर कर लिया कब्जा तहसीलदार को दिया शिकायती पत्र फिर भी नहीं हुई कार्यवाही सदर तहसील अन्तर्गत कनौली का मामला


सदर तहसील अन्तर्गत कनौली गांव निवासी शोएब सिद्दीकी सुत अशफाक अहमद ने शिकायती पत्र देकर तहसीलदार सदर से गोहर लगाई की गाटा संख्या 173 जो चकमार्ग के खाते मे दर्ज है जिसपर भू माफियों ने कब्जा कर अपने खेत मे मिला लिए है जिससे प्रार्थी व अन्य किसानों का अपने खेत में आवागमन बाधित हो गया है जिसको अतिक्रमण मुक्त करवाया जाए चकमार्ग को सहाबुद्दीन नब्बू उर्फ खालिद सुत बसीउद्दीन निवासी ग्राम कनौली परगना बरोसा तहसील सदर जिला सुलतानपुर ने अपने खेत मे जोत कर मिला लिया है हल्का लेखपाल इंद्रजीत यादव अतिक्रमण के सम्बन्ध में शिकायत पर कार्यवाही नहीं करते प्रार्थी व अन्य लोगो द्वारा कब्जा किये गये चकमार्ग को खाली करने के लिए कहने पर कब्जेदारो द्वारा चकमार्ग को खाली नहीं किया जा रहा है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने