जिला उद्यान अधिकारी सुलतानपुर रण विजय सिंह ने बातया कि राजभवन प्रागंण, लखनऊ में 07. 08 व 09 फरवरी, 2025 को आयोजित होने वाली प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन प्रस्तावित है। जनपद के इच्छुक कृषकों द्वारा उत्पादित होने वाले उत्कृष्ट कोटि के नमूनों को प्रदर्शनी के नियम व दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन (http://upflowershowlko.com) पोर्टल पर शुल्क जमा करने के पश्चात प्रविष्टि कार्ड प्राप्त कर प्रविष्टि कार्ड के साथ दिनांक-06 फरवरी, 2025 को प्रातः 10:00 बजे तक प्रविष्टियां निर्दिष्ट स्थान पर सीधे राजभवन में या जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय (जिला पंचायत कैम्पस) सुलतानपुर में दिनांक 05 फरवरी, 2025 को अपरान्ह 12 बजे तक उपलब्ध कराकर प्रदर्शनी में लगवा सकते हैं। लगाई गई प्रविष्टियों की जांच निर्णयकों द्वारा उसी दिन पूर्वान्ह 12:00 बजे प्रारम्भ की जायेगी।