सर्विलांस टीम जनपद अमेठी द्वारा खोये हुए विभिन्न कंपनियों 60 अदद मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 09 लाख रूपये) बरामद करके उनके धारकों को सुपुर्द किया गया

पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करके जनहित में 60 खोये हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है । 
उक्त मोबाईल फ़ोन विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खो दिये गये थे जिनकी कुल कीमत लगभग 09,00,000/- रूपये है जो आज दिनांक 24.01.2025 को सभी मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किये जा रहें है ।

बरामद करने वाले टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह- प्रभारी सर्विलांस/ स्वाट टीम
2. हे0का0 पवनेश कुमार यादव- सर्विलास सेल
3. हे0का0 आशीष सिंह चौहान -सर्विलांस सेल
4. हे0का0 आलोक सिंह -स्वाट टीम
5. का0 बृजेश सिंह - सर्विलांस सेल 
6. का0 कपिल सिंह- सर्विलांस सेल
7. का0 शिवराम- स्वाट टीम
8. का0 मनीष -स्वाट टीम 
9. का0 जय हिन्द -स्वाट टीम
10. का0 सिकन्दर खान -स्वाट टीम

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने