जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 15वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया गया रवाना।

सुलतानपुर 25 जनवरी/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस *‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम‘‘* के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों व छात्र/छात्राओं को पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इण्टर कॉलेज सुलतानपुर के छात्र/छात्राओं द्वारा निकाली गयी मतदाता जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
      जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 
कहा कि युवा मतदाताओं एवं भावी मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने हेतु जन जागरूकता रैली व शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी युवा मतदाताओं व भावी मतदाताओं से मतदान करने व जागरूकता अभियान में प्रतिभाग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिये ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता प्रतिभाग कर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। इसी प्रकार समस्त तहसीलों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    
 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस. सुधाकरन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व कॉलेज के छात्र/छात्राएं उपस्थित रही। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुल्तानपुर में एआरटीओ ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर नोटिस जारी किया है। परिवहन विभाग ने पहले भी समाधान योजना चलाई थी,...10 बड़े बकायेदारों की सूची एआरटीओ ने किया जारी

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को।

बल्दीराय में सरकारी योजनाओं का प्रचार,लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र